
राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ
जिले में चल रही स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था एवं उनकी देखरेख तथा किस प्रकार से अनैतिक कार्य किया जा रहा है जिसे देखते हुए एक व्यक्ति ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सिमगा में एक आवेदन दिया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा में संलग्नीकरण एवं लैब में फर्जी रिपोर्ट बनाकर आयुष्मान इन्सेंटिव पाने हेतु मरीजों को बेवजह भर्ती किया जाता है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा बेड संख्या 20 है एवं आयुष्मान इन्सेंटिव पाने के लिए जबरदस्ती मरीजों का फर्जी लैब रिपोर्ट बनाकर बेड संख्या से दोगुने ज्यादा मरीजों को भर्ती किया जाता है एवं ब्लड जांच में 300-500 रू. लिया जाता है और 100 रू. का रसीद दिया जाता है। एवं जीवन द्वीप समिति में 2022-23-24 में शासन के नियमों के विपरीत बिना विज्ञापन जारी किये नियम विरूद्ध अन्य जिले के लोगों को जीवन द्वीप समिति द्वारा कर्मचारी नियुक्त किया गया है जबकि सिमगा ब्लॉक में कई पढ़े लिखे बेरोजगारों को अनदेखा किया गया है।जिसमें मंत्री जी से आवेदन देते हुए आवेदनकर्ता ने निवेदन करते हुए कहा है कि इसकी सत्यता की जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें अब देखने वाली बात यह होगी कि आवेदन पर लिखी हुई बातें कितनी प्रतिशत सच्चाई में दिखती है और क्या स्वास्थ्य विभाग की कारनामा किस तरह से रहेगी खबर अभी बाकी है वहां अगले अंक में स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी तथा जिलाधीश का बयान लेकर के खबर पुनः प्रकाशित करेगी….