
राघवेंद्र सिंह बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय गोपाल साहू के मार्गदर्शन पर लगातार प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं पर पार्टी काम कर रहे हैं वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था अत्यंत चिंताजनक स्थिति में है। जिसमें जिला बलौदाबाजार भाटापारा के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग व भुनेश्वर सिंह डहरिया ने अपर कलेक्टर बलौदाबाजार के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपें। जिले में शहरी व ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव देखा जा रहा है। कई सरकारी अस्पतालों में स्थायी डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं,आवश्यक दवाएं एवं जीवनरक्षक औषधियों की समय पर आपूर्ति नहीं हो रही है। अस्पतालों की इमारतें जर्जर हो चुकी हैं और साफ-सफाई की व्यवस्था अत्यंत खराब है। आपातकालीन सेवाओं हेतु एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।जांच हेतु आवश्यक उपकरण जैसे X-ray, ECG, लैब टेस्ट की सुविधाएं अधिकतर जगहों पर नहीं हैं। कई स्वास्थ्यकर्मी समय पर ड्यूटी पर नहीं रहते और मरीजों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाता।आम आदमी पार्टी नेता भुनेश्वर सिंह डहरिया का सरकार से मांग है कि राज्य व जिला बलौदाबाजार के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की नियमित नियुक्ति की जाए।सभी आवश्यक दवाएं और उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।अस्पतालों की मरम्मत एवं सफाई की व्यवस्था हो। बलौदाबाजार भाटापारा जिले और ब्लॉकों में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाए।स्वास्थ्य कर्मचारियों की जवाबदेही तय हो और लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की जाए। जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। जिसमें मुख्य उपस्थिति रहे जिला अध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग पूर्व जिला अध्यक्ष यूथ भुनेश्वर सिंह डहरिया जिला संगठन महामंत्री दिलीप कुमार फेकर सागर रात्रे नेमन दास विजय कुमार केजराम और अन्य लोग शामिल रहे।