जयपुर – डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. द्वारा चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के समर्पित चिकित्सकों में मुख्य रूप से डॉ. गीतांजलि गर्ग, डॉ. राम बाबूजी गर्ग, डॉ. सौरभ अग्रवाल तथा डॉ. अक्षिता अग्रवाल का उनके झोटवाड़ा स्थित निवास पर माला, दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर सोशल ग्रुप की ओर से पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएँ एवं आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले), श्रीकांत गोयल, एडवोकेट कमलेश अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल, विकास गुप्ता, नमीता अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सकों के योगदान को सम्मानित करते हुए समाज में स्वास्थ्य सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
