AMARSTAMBH

हत्या के मामले में फरार चल रहे शातिर स्मैक तस्कर के मकान पर पुलिस ने कुड़की का वारंट चस्पा किया

अवधेश यादव बरेली मंडल प्रभारी दैनिक अमर स्तंभ

बरेली _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में हत्या के मामले में फरार चल रहे कस्बे के शातिर स्मैक तस्कर सराफत हुसैन के मकान पर पुलिस ने कुड़की वारंट चस्पा किया। जानकारी के अनुसार
चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया करीब पांच वर्ष पहले देर शाम कस्बे के डॉक्टर असलम खान की उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। असलम खान की पत्नी ने कस्बे के मोहल्ला सराय निवासी शराफत हुसैन आदि के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।लेकिन विवेचना के दौरान हत्या का खुलासा करते हुए विवेचक ने इनका नाम निकाल दिया था।लेकिन पीड़िता के आग्रह पर कोर्ट ने इनको तलब कर लिया है। कोर्ट के द्वारा भेजे गए नोटिस और गैर जमानती वारंट के बाबजूद नही पहुंचने पर कोर्ट ने कुड़की वारंट जारी किया है।बुधवार शाम को चौकी प्रभारी बलवीर सिंह पुलिस टीम के साथ शातिर स्मैक तस्कर शराफत हुसैन के घर पर कुड़की नोटिस चस्पा करके ढोल बजाकर मुनादी कराई है

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads