AMARSTAMBH

हथबंद में मनाया गया चावल उत्सव

बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,

सिमगा विकासखंड के ग्राम हथबंद में ‘चावल उत्सव’,मनाया गया जिसमे हितग्राहियों को एकमुश्त तीन माह का चावल वितरित किया गया।छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ‘चावल उत्सव’ ग्राम पंचायत हथबंद में भव्य आयोजन के साथ की गई। जून, जुलाई और अगस्त – तीन माह के राशन का एकमुश्त वितरण इस अवसर पर किया गया, जिसे पंचायत स्तर पर एक उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम मे हथबंद पंचायत सरपंच ढालेश्वरी अनंत द्वारा मानसून को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी :मानसून के दौरान प्रदेश की सभी उचित मूल्य दुकानें ऐसी हैं, जो वर्षा के समय पहुंचविहीन हो जाती हैं। ऐसे में जून माह में ही इन दुकानों में चावल का अग्रिम भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वर्षा काल में भी राशन वितरण की प्रक्रिया निरंतर बनी रहे और किसी भी हितग्राही को असुविधा न हो।पारदर्शिता और जवाबदेही पर विशेष जोर पंच मुलचंद टंडन एवम सरपंच प्रतिनिधि नरेश अनंत ने यह भी स्पष्ट किया कि इस वितरण प्रणाली का मूल उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और लाभार्थी को सुविधाजनक और सम्मानजनक तरीके से योजना का लाभ दिलाना है अधिकारियों एवम जनप्रतिनिधि की उपस्थित में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर हथबंद सरपंच ढालेश्वरी अनंत, सचिन वीरेंद्र ध्रुव, मनीष दिवाकर सेल्समैन,पंच मुलचंद टंडन, संतराम ध्रुव, विजय निषाद, धनमत सवरा, सरोजनी ध्रुव, पुर्व पंच प्रकाश पाल, श्याम बाई टंडन आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads