
बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 16 जून से 30 तक शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में शासकीय उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम स्कूल हथबंद में शाला प्रवेश उत्सव धूम धाम से मनाया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में पहलगाम में आतंकी हमला एवं अहमदाबाद के विमान दुर्घटना में दिवंगत आत्मा को 51 दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात नव प्रवेशी छात्रों को निःशुल पुस्तक वितरण कर एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया उक्त कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति हथबंद के अध्यक्ष मती विद्या वर्मा ने नव प्रवेशी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।जिला पंचायत सदस्य दीप्ति वर्मा ने शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों की जानकारी दी।भारतीय जनता पार्टी जिला बलौदाबाजार के अध्यक्ष आनंद यादव ने शाला परिवार के शिक्षकों से बच्चों में पढ़ाई के साथ नैतिक शिक्षा एवं उत्तम संस्कार का भी अध्यापन करने की अपील की। शाला समिति के संस्था के प्राचार्य सी के नायक ने शिक्षा सत्र 2025 में छात्रों द्वारा परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी ।शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर नवाचारी के क्षेत्र में उत्तम कार्य के लिए विधायक सुनील सोनी द्वारा सम्मानित शिक्षिका ऋतु वर्मा को शाला समिति हथबंद की ओर से सम्मानित किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना हथबंद के कार्यक्रम अधिकारी योगेश त्रिवेदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आगामी 21जून को शाला परिसर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने की अपील की।प्रायमरी स्कूल की प्रधान पाठिका सविता वर्मा ने आमंत्रित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शाला समिति के उपाध्यक्ष धनेश निषाद,संतोष दिवान, सहित समिति के सदस्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक के साथ शाला परिवार के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।