
बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
ग्राम पंचायत हथबंध के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 साल से एमबीबीएस डाक्टर नहीं है। इस कारण लोगों को बेहतर इलाज कराने में दिक्कत हो रही हैइस स्वास्थ्य केंद्र में 16 बेड सुविधा उपलब्ध है साथ ही आरएमए डाक्टर सहित कुछ नर्स की पदस्थापना है जिनसे ही स्वास्थ्य केंद्र का काम चल रहा है। लोगों ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को जिस तरह इलाज मिल रहा है उनसे भी बेहतर इलाज मिल सके इसी को देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित नगर के आमजन व प्रशासनिक अधिकारियों ने एमबीबीएस डाक्टर की पदस्थापना की मांग की है। ग्राम हथबंध आसपास के 25 ग्रामों का केंद्र है जहां लोगो का आना जाना रहता है साथ ही हथबंध में थाना का स्थापना होने से आसपास के 32 ग्राम सम्मिलित है लोगो का कहना है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डाक्टर के अभाव के चलते प्रशासनिक लोगों के साथ साथ आमजन को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लड़ाई झगड़े एवं एक्सिडेंटल के एमएलसी जैसे आवश्यक इलाज के लिए जिस ग्राम दुर्घटना हुई है से थाने आना पड़ता है फिर थाने से 15 किमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा जाना पड़ता है या प्राइवेट हास्पिटलों में जाना पड़ रहा है। यहीं नहीं बल्कि इस तरह के केस आने पर पीड़ितों व मरीजों को रायपुर, बिलासपुर सहित बलौदाबाजार जाना पड़ता है। जिस दौरान कई लोगों को रास्ते में ही जान गवानी पड़ती है। यदि हथबंध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डाक्टर की पदस्थापना होगी तो निश्चित ही क्षेत्र के लोगों व नगर सहित प्रशासनिक लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगीहथबंध प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को स्थापित हुए लगभग 28 वर्ष गुजर चुके है प्रारंभ के चार पांच वर्षों तक एम बी बी एस डाक्टर कार्यरत थे विगत 20वर्षो से कोई एम बी बी एस डाकटर चिकित्सक कार्य करने नही आया विगत 18माह पूर्व शासन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र हथबंध में बॉन्ड के तहत एमबीबीएस डाक्टर की पदस्थापना की गई के बाद से अभी तक कोई एम बी बी एस डाक्टर नहीं है जिसके चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इन स्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को ध्यानाकर्षित कर हथबंध स्वास्थ्य केंद्र में एक एमबीबीएस डाक्टर की पदस्थापना करना चाहिए ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेसुशासन तिहार के अवसर पर ग्राम हथबंध के उप सरपंच दिलीप यादव के द्वारा शासन को पत्र लिखकर संबंधित विभाग से ग्राम हथबंध के स्वास्थ्य केंद्र के लिए एम बी बी एस डाक्टर की पदस्थापना के लिए मांग किया गया है