AMARSTAMBH

हनुमान चालीसा केंद्र पर हुआ हनुमान चालीसा पाठ

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी

सिरौली /बरेली ——सिरौली नगर गांव अंजनी के आज दिन शनिवार को सुबह मंदिर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कराया शिवकुमार पुत्र प्रेम शंकर दोनों बाप बेटे ने मेंन भूमिका निभाई साथ में रहे हिंदू हेल्पलाइन जिला अध्यक्ष नितिन पांडे नगर अध्यक्ष मनवीर सिंह अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने कहा । हनुमान चालीसा सनातन धर्म के हर व्यक्ति को करना चाहिए जिससे कि हनुमान जी की कृपा भक्तों पर बनी रहे। और उसके क प्रवीण भाई तोगड़िया जी क दल,ओजस्वी , पूरे देश में हनुमान चालीसा केंद्र चलकर करोड़ों हिंदुओं को जगाने का काम कर रहा हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ नगर संगठन संरक्षक सिरौली राकेश शास्त्री , हरि किशन मौर्य, प्रभात पांडे सुमित प्रजापति अनूप पांडे शिवम दुबे रानी पांडे शिवा पांडे कमल प्रकाश चन्नी प्रजापति सुमित प्रजापति राजीव कोहली मुनिराल लोधी अमन पांडे ए राजेश कोलू उदयवीर सागर रिंकू दिवाकर अवधेश पांडे आदि लोग शामिल रहे अंजनी चौराहे वाली माता रानी शेरावाली

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads