जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक , दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर, 13 अप्रैल 2025:
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर श्रीराम भक्त हनुमान सुंदरकांड परिवार, जयपुर द्वारा आज भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुए इस धार्मिक आयोजन में लगभग 4000 भक्तों ने भाग लिया और पंगत प्रसादी का लाभ प्राप्त किया।
यह आयोजन श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव को समर्पित था और भक्तिमय माहौल में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ गूंज उठा, जिससे पूरा वातावरण रामभक्ति में सराबोर हो गया।
कार्यक्रम के संरक्षक ओमप्रकाश महाराज ने बताया कि यह आयोजन सुंदरकांड परिवार का 17वां वार्षिक उत्सव है, जो निरंतर श्रद्धा, भक्ति और समर्पण की भावना के साथ मनाया जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि “यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सर्व समाज की समरसता और सनातन संस्कृति के अनूठे संगम का सजीव उदाहरण भी है।”
कार्यक्रम में जयपुर शहर के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे और श्री हनुमान जी की आराधना में लीन होकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। आयोजन की भव्यता और श्रद्धा पूर्ण वातावरण ने हनुमान जन्मोत्सव को एक यादगार पर्व बना दिया।

