
अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी (अमर स्तंभ)
आंवला ———प्राचीन पांडव कालीन श्री बालाजी हनुमत विग्रह धाम ढिलवारी पर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जोकि भगवान हनुमान के जन्म की खुशी में समर्पित है। यह दिन विशेष रूप से भगवान राम के परम भक्त और भगवान शिव के अवतार, हनुमान जी की पूजा और आराधना का है। हनुमान जी की शक्ति, भक्ति और समर्पण को दर्शाने वाला यह पर्व हर वर्ष चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। आज के दिन विशेष पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करके भक्त अपने जीवन के कष्टों से मुक्ति प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। भगवान हनुमान का अनुसरण कर हम लोग भी साधु संत, मंदिर व गाय की रक्षा करें। ऐसा सभी सनातनी हिंदू को करना चाहिए।
पावन मगंल अवसर पर महंत श्री बिरजू दास महाराज जी , मास्टर तोर पाल ग्राम प्रधान ढिलवारी,सुरेश गर्ग, मनोज खंडेलवाल, अंशुल अग्रवाल, कन्हैय लाल मौर्या, अशोक अग्रवाल बर्तन वाले ,मुकेश सिंह, अन्नू सिंह चम्पतपुर, डा विशेष सिंह ,मीडिया से सुनील शर्मा बृजवासी व समस्त भक्त