पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)। हर सहाय महाविद्यालय, पी०रोड, कानपुर में आज दिनांक 26-03-2025, दिन बुधवार को प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय, कानपुर एवं कैरियर काउन्सलिंग सेल, हर सहाय महाविद्यालय, कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उज्जवल कुमार सिंह (सेवायोजन) कानपुर मण्डल, कानपुर और विशिष्ट अतिथि प्रिया गौतम, सहायक पाक जिला रोजगार सहायता अधिकारी, कानपुर नगर की गरिमामयी उपस्थिति रही। महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो० अमर श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उज्जवल कुमार सिंह जी ने कहा कि वर्तमान में रोजगार के नये नये अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होने युवाओं का आहवाहन करते हुये कहा कि सभी युवा मेहनत से पढ़े और आगे बढ़कर विकसित राष्ट्र बनायें। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अमर श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में रोजगार पर्याप्त हैं और उन्होनें विद्यार्थियों को अपने अन्दर स्किल विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउन्सलिंग सेल के नोडल अधिकारी प्रो० स्वदेश श्रीवास्तव ने किया और विज्ञान संकाय के प्रभारी डॉ० अखण्ड प्रताप सिंह ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि महाविद्यालय में प्रतिवर्ष रोजगार मेला का अयोजन किया जाए।इस रोजगार मेला में कुल 10 कम्पनियों ने अपनी रिक्तियों हेतु अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। इस रोजगार मेला में अम्यर्थियों ने पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर बढ़ चढ़ कर बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में डॉ० सुशील श्रीवास्तव, डॉ० कमलेश यादव, डॉ० स्नेहा विश्वकर्मा, डॉ० सन्दीप रावत, डॉ० दिनेश कुमार, डॉ० कमलेश पटेल, डॉ० वर्षा सिंह, डॉ० रंजना शुक्ला, डॉ० साधना यादव, डॉ० के०के० गुप्ता एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ व कर्मचारीगण उपस्थित थे।