,
जयपुर, निवारू रोड। अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजिस्टर्ड द्वारा ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’ अभियान के तहत निवारू रोड स्थित विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए अनार, गुलाब, अमरुद, चांदनी, सजना, मीठा नीम, आम, पीली कनेर, चंपा, बेलपत्र, जामुन आदि के सैकड़ों पौधे वितरित किए गए।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इन पौधों की नियमित देखरेख और संरक्षण का संकल्प लिया। पौधों के साथ एक भावना भी रोपी गई।आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वातावरण और हरियाली भरा भविष्य देने की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले), अमित सिंघल, विजय बिंदल, एडवोकेट कमलेश अग्रवाल, रवि गुप्ता, विकास गुप्ता, लक्ष्मण अग्रवाल, मुकेश सिंघल, सुनील अग्रवाल, विजय (गणेश फ्लोर मिल), टीना अग्रवाल, कविता सिंघल, नमिता अग्रवाल, किरण गुप्ता, कुसुम अग्रवाल, मीनू बंसल, संगीता अग्रवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अग्रवाल परिवार सोशल ग्रुप का यह प्रयास न केवल समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहा है, बल्कि सभी को यह प्रेरणा दे रहा है कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखरेख करे।

