ब्यूरो रिपोर्ट आकाश गौतम
उन्नाव। (अमर स्तम्भ) थाना हसनगंज के एस एच ओ संदीप शुक्ला की जातिवादी मानसिकता आखिर सामने आ ही गई जहां एक तरफ कल 14 अप्रैल को उनके जन्मदिन पर पूरा विश्व नमन कर रहा था, वही लाखों लोग उन्हें अपना मसीहा वा भगवान मानते हैं, उसी मसीहा का एसएचओ संदीप शुक्ला ने जूता पहनकर माल्यार्पण कर बाबा साहब का अपमानित करने का दुस्साहसिक कार्य किया। जिससे बाबा साहब के करोड़ो अनुयायियों को गहरा आघात पहुँचा। वही बाबा साहब के अनुयायियों का कहना है कि दलित विरोधी मानसिकता थाना प्रभारी में स्पष्ट तौर पर झलक रही है ये मनुवादी लोग बाबा साहब को अपमानित करने काम करते आए है। इनकी घटिया मानसिकता इस बात का प्रमाण है। लेकिन फोटो की पुष्टि दैनिक अमर स्तम्भ अख़बार नहीं करता है। वही बाबा साहब के अनुयायियों ने बताया कि बीती 14 अप्रैल को हसनगंज प्रभारी संदीप शुक्ला ने मोहान में एक अंबेडकर जयंती पर हो रहे अनुमति प्राप्त जुलूस को रोकने का काम कर रहे थे ऐसे व्यक्ति के खिलाफ अगर कठोर कार्यवाही नही हुई तो हम आंदोलन करेंगे। इन्होंने करोड़ों लोगों के मसीहा भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान किया और हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ किया है जिस संविधान की बदौलत ये नौकरी कर रहे है उन्हीं का अपमान किया है ऐसे प्रभारी के खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
