
,(हसायन के कई गांवों में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओं और कार्यकर्ताओ ने सदस्यता अभियान चला कर कई दर्जन सदस्य बनाये)
ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस
हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ
हाथरस /हसायन (ब्यूरो रिपोर्ट अमर स्तंभ) आज दिनांक 22. 03.2025 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओं ने गांव गांव जा लोगो से संपर्क कर सदस्या अभियान चलाया लोगो संगठन की शक्ति और नीति को बताते हुए लोगों को संगठन से जुड़ने के लिए कहा और कहा कि सरकार कोई भी हो किसानों के खिलाफ तो सभी का मोर्चा खुला हुआ रहता है किसानो के हितों की बात तो सभी करते हैं लेकिन बाद में किसानों के हितों पर ही ढाका डालने का कार्य करते ये बताते हुए कहा कि बड़े दुःख की बात किसान किसान खेत के अंदर एक किलो बीज बोता है और सौ किलो अन्न पैदा करता है लेकिन किसानो की लूट कोई भी सरकार रोकने का काम नहीं करते हैं लुटवाने का काम तो करते हैं किसान को आबरा पशुओं की तरह ही ये सरकार भी बर्बाद करने का कार्य करते हैं किसान किस तरह बच्चों की पढ़ाई कराए और किस तरह परिवार को चलाए इस सदस्यता अभियान में जिला अध्यक्ष सत्यदेव पाठक जी मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार यादव मंडल मीडिया प्रभारी पत्रकार सुभाष यादव जिला संयोजक रामवीर सिंह यादव जिला प्रचार मंत्री राकेश यादव चौधरी अंकित कुमार यादव जिला सचिव ठाकुर विजेंद्र सिंह जिला सचिव सोनवीर सिंह जिला सचिव नरेश कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष महिला बिग जावित्री देवी बृजेश कुमार नायक और गुलामजी लाली ग्राम बकायन जहिर अली आदि को सदस्य बनाया और आदि अन्य लोग उपस्थित रहे