महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। हस्तशिल्प क्षेत्र में कौशल विकास योजना के तहत डिजाइन एवं तकनीकी विकास कार्यक्रम का आयोजन पानकी गंगागंज गांव में लेदर अदर आर्टिकल क्राफ्ट की एक माह की ट्रेनिंग का उद्घाटन आज कलम एक स्वैच्छिक संस्था द्वारा आयोजित किया गया ।उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि स्टेट बैंक आफ इंडिया मुखर्जी बिहार की ब्रांच मैनेजर प्रतिभा वर्मा के द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया ।विशिष्ट अतिथि समाज सेवी बालाजी मिश्रा एवं डिजाइनर अमित वर्मा ने भी दीप प्रज्वलन किया। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अनुसूचित जाति के 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इसमें लेदर के बेल्ट पर्स मोबाइल कवर जैकेट जूते चप्पल आदि में डिजाइन बनाने की ट्रेनिंग एवं उसकी मार्केटिंग पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। मुख्य अतिथि प्रतिभा वर्मा ने प्रतिभागियों को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया एवं संस्था को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी ।इस कार्यक्रम में संस्था की उपाध्यक्ष डॉ सारिका त्रिवेदी सचिव डॉ विपिन शुक्ला डिजाइनर अमित वर्मा संपादक डॉ योगेश पांडे एवं प्रमोद पांडे मौजूद रहे l
