AMARSTAMBH

हाउस टैक्स में वृद्धि को लेकर बोर्ड सभासद ही पंचायत प्रशासन के खिलाफ हो गए लामबन्द

भोपाल सिंह
बढ़ापुर। स्थानीय नगर पंचायत द्वारा हाउस टैक्स में वृद्धि को लेकर बोर्ड सभासद ही पंचायत प्रशासन के खिलाफ लामबन्द हो गए हैं। जिसके चलते हुए बुधवार को बोर्ड सभासदों द्वारा हाऊस टैक्स वृद्धि प्रकाशन पर आपत्ति जताते हुए बढ़ी हुई दरों को वापस लेने के लिये एक शिकायती प्रार्थना पत्र पंचायत कर्मचारियों को सौंपा।बताते चलें कि स्थानीय पंचायत प्रशासन द्वारा गत 12 जनवरी को अखबारों के माध्यम से एक विज्ञप्ति का प्रकाशन कराया था। जिसमे पंचायत प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश शासन नगर विकास अनुभाग के अधिसूचना के हवाले से नगर में दुकानों व मकानो पर लगने वाले कर (टैक्स) में वृद्धि करते हुए नई दरें दर्शाई गई थी। जिनमे कच्चे आवासों व पक्के भवनों के लिये अलग अलग दर तय की गई है। बताते चलें कि पूर्व में लागू किये गए कर(टैक्स) कि दरों में वृद्धि इस प्रकार है कि पूर्व में नगर के मुख्य मार्गो पर पक्के व्यवसायिक प्रतिष्ठानो पर 1 रु प्रति वर्गफुट का कर (टैक्स) तय किया गया था तथा गैर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर 50 पैसे प्रति वर्ग फुट की दर तय की गई थी तथा नगर के मुख्य मार्गों के अतिरिक्त अन्य पक्के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर 80 पैसे प्रति वर्ग फीट तथा अन्य पक्के गैर व्यवसायिक भवनो पर 40 पैसे प्रति वर्ग फुट की दर तय की गई थी साथ ही नगर के मोहल्ला भजड़ावाला,लाल सराय,हरिजन बस्ती,फूलबाग,तेलियांन,पक्का बाग,झोझीयान,ठाकुरान,पठानान, नौमी,बाजार आदि मोहल्ले पर क्रमशः 5 पैसे 8 पैसे 20 पैसे 30 पैसे 35 पैसे 40 पैसे 50 पैसे कर निर्धारित किया गया था जिसको अब बढ़कर 2 गुना से अधिक कर दिया गया है। जहां पर आमजन को ₹1 प्रति वर्ग फुट का कर अदा करना पड़ रहा था वहीं अब आमजन को ₹1.50 पैसे तथा अन्य कर भी दोगुना या उससे अधिक का प्रकाशन किया गया है। यहां पर गौरतलब यह है कि हाउस टैक्स की जो दरे नगर पंचायत बढ़ापुर द्वारा प्रकाशन में दर्शाई गई है। वही दरें मेरठ जैसे शहरों पर लागू है जबकि बढ़ापुर एकमात्र नगर पंचायत है मेरठ जनपद के अंतर्गत आने वाले परीक्षितगढ़ व लावण नगर पंचायत की करो कि दरें भी नगर पंचायत बढ़ापुर से कम है जिस कारण नगर की जनता द्वारा अपने वार्ड सभासदों के समक्ष इस समस्या का निस्तारण करने की बात कही गई। जिसके चलते हुए बुधवार को स्थानीय बोर्ड सभासद राहुल कुमार मोहम्मद दानिश फहीम अहमद दानिश अली योगेश कुमार व सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद ताबिश वीरेंद्र कुमार सैनी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर घर की दरों में वृद्धि के प्रकाशन पर आपत्ति जताते हुए एक शिकायती प्रार्थना पत्र पंचायत कर्मचारी नीरज कुमार को सौंपा और पंचायत प्रशासन से कर की दरों में वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की इस मौके पर सभासदों द्वारा बताया गया कि वह आमजन पर किसी भी प्रकार के कर का भार नहीं बढ़ने देंगे। इस बाबत जब ई ओ संदीप कुमार सक्सेना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शासन की नियमावली के अनुरूप निर्धारित दरों का प्रकाशन कराया गया है यदि किसी व्यक्ति को प्रशासन पर आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है जिस पर विचार करने के उपरांत संशोधन किया जा सकता है। टैक्स की दरों की वृद्धि की वजह से लोगों में भ्रम बना हुआ है जिसको जल्द ही दूर किया जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads