AMARSTAMBH

हेल्प टू ह्यूमैनिटी ट्रस्ट का परिंडा अभियान : मोतीडूंगरी थाने में बेजुबानों के लिए जीवनदान

जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक दैनिक अमर स्तम्भ

जयपुर। भीषण गर्मी में प्यासे और भूखे बेजुबान पक्षियों की सेवा हेतु हेल्प टू ह्यूमैनिटी ट्रस्ट द्वारा परिंडे अभियान के अंतर्गत मोतीडूंगरी थाने में परिंडे लगाए गए। इस पहल का नेतृत्व मोतीडूंगरी थानाधिकारी अजय कांत रतूड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर थानाधिकारी रतूड़ी के साथ राजेन्द्र सिंह , समाजसेवी राजेन्द्र चुग , समस्त थाना स्टाफ तथा सीएलजी मेंबर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मिट्टी से बने परिंडे थाने परिसर में वितरित किए गए और लगाए गए, जिससे पक्षियों को गर्मी में जल व अन्न की सुविधा मिल सके।
समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था नियमित रूप से करने का संकल्प भी लिया। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, बल्कि यह मानवता के प्रति जागरूकता को भी दर्शाता है। हेल्प टू ह्यूमैनिटी ट्रस्ट का यह प्रयास समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है कि छोटे-छोटे कार्य भी बड़े परिवर्तन की ओर ले जा सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads