
अमित कुमार, ब्यूरोचीफ
कासगंज (अमर स्तम्भ )! जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा जनपद में होलिका दहन, होली , रमजान एवं जुमा की नमाज के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ, होलिका दहन स्थलों, संवेदनशील व मिश्रित आबादी क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया, एवं आमजन से संवाद स्थापित कर शांति एवं सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाये जाने की अपील की गई, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, क्षेत्राधिकारी नगर, उपजिलाधिकारी कासगंज, एवं अन्य अधिकारीगढ़ व कर्मचारीगढ़ मौजूद रहे !
Post Views: 152