AMARSTAMBH

22 वें होली बाजार का आयोजन मोतीझील लॉन नं -02 में दिनांक 06 मार्च से 10 मार्च तक आयोजन

पप्पू यादव

कानपुर (अमर स्तम्भ)। शाइन ईवेन्ज एण्ड एग्जिबिट्स हर साल की तरह न्यू कानपुर यूथ क्लब के साथ मिलकर 22 वें होली बाजार का आयोजन मोतीझील लॉन नं -02 में दिनांक 06 मार्च से 10 मार्च तक आयोजन कराया जा रहा है।प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण हैन्डीक्राफ्ट के स्टाल जिसमें दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं सिल्क, खादी एवं विभिन्न प्रकार के वस्त्र इत्यादि एवं होली त्योहार से संबंधित वस्तुएं एवं आयुवेद व स्वदेशी चिकित्सा एवं स्वदेशी कला पर आधारित आभूषण इत्यादि साथ ही व्यंजन संबंधित स्टाल रहेंगे। एक की छत के नीचे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सामान भारी छूट के साथ कानपुर वासियों को लाभ का सुनहरा अवसर मिल रहा है।हर घंटे लकी ड्रॉ के माध्यम से ढेरों उपहार दिये जायेंगे होली बाजार का समय दोपहर 02:00 बजे से रात्री 10:00 बजे तक है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से आमिर सि‌द्दीकी,राहुल दीक्षित,कपिल सब्बरवाल, विक्रम पांडे आदि लोग मौजूद थे।होली बाजार के मुख्य प्रायोजक है अशोक मसाले, गोलडी मसाले, मंगुराम, राजेश मसाले, उषा मशीन,फरनो पोलिश फर्निचर आदि है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads