AMARSTAMBH

ओम श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट (रजि.) की ओर से कांवड़ियों के लिए किया गया भंडारे का आयोजन

विपिन ठाकुर  

नजीबाबाद। शनिवार को नजीबाबाद के  एचडीएफसी बैंक के सामने ओम श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट (रजि.)द्वारा शिव भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें नगर के कई लोगों ने शिव भक्तों को प्रसाद वितरण कर धर्म लाभ उठाया।आपको बता दें महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव भक्त अपनी कावड़ में जल भरकर मुख्य मार्ग नजीबाबाद होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाते हैं जिसको लेकर नजीबाबाद में कई समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह शिव भक्तों के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें शिव भक्तों के लिए अपनी अपनी ओर से उचित व्यवस्था की जाती है जिससे कि कांवडियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी को देखते हुए शनिवार 22 फरवरी से 24 फरवरी तक ओम श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट( रजि .)द्वारा शिव भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन से भक्तों के लिए कढ़ी चावल का प्रसाद वितरण किया गया और संध्याकालीन में शिव भक्तों को चाय पोहा और पकौड़ी का वितरण किया गया जिसमें शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। और शिव भक्त भोले की जयकारे लगाते हुए अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए आने वाले 2 दिन और ओम श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट (रजि.)द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर भंडारा किया जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads