
अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी
आंवला/बरेली —– आंवला तहसील परिसर में केंद्र सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में शनिवार को 324 दिव्यांगों और वृद्धों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरित किए गए।
कस्बा आंवला और आलमपुर जाफराबाद तथा रामनगर और मझगवां ब्लॉक के पात्र लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, छड़ी, चश्मे, कान की मशीन, सीपी चेयर समेत अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ बिथरी विधायक पंडित राघवेंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को मुख्य धारा से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र लाभार्थी छूट गया है तो उसका पंजीकरण ब्लॉक स्तर पर कराकर भविष्य में उसे उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में विधायक के साथ मझगवां ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह, आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश यादव और पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना, वर्तमान चेयरमैन सय्यद आबिद अली तथा एसडीएम नहने राम आदि मौजूद रहे। वही कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ संजय सक्सेना के द्वारा तैयार की गई।