
रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
*एटा / जलेसर ~ कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, जलेसर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक शातिर आरोपी को 350 ग्राम नशीला पाउडर (डायजापाम) के साथ गिरफ्तार किया गया है , अभियुक्त के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले कई थानों में दर्ज हैं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा दिनांक 03.04.2025 को चैकिंग के दौरान जे0के0एम0 से कस्बा जलेसर की तरफ प्राइमरी स्कूल के पास से अभियुक्त आकाश पुत्र बत्ती सिंह निवासी स्टेट बैंक के सामने करहल थाना करहल जनपद मैनपुरी को 350 ग्राम नशीला पाउडर (डायजापाम )के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जलेसर पर मु0अ0सं0:- 140/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–*
1- आकाश पुत्र बत्ती सिंह निवासी स्टेट बैंक के सामने करहल थाना करहल जनपद मैनपुरी।
*1.बरामदगी –*
1- 350 ग्राम नशीला पाउडर ( डायजापाम)।
*अभियुक्त आकाश का आपराधिक इतिहास-*
1- मुअसं- 180/12 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस।
2- मुअसं- 289/16 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना हरी पर्वत कमिश्नरेट आगरा।
3- मुअसं- 14/24 धारा 120बी, 34, 379, 411 भादवि थाना पिढोरा जनपद कमिश्नरेट आगरा।
4- मुअसं- 15/24 धारा 379, 413 भादवि थाना बसई अरेला जनपद कमिश्नरेट आगरा
5- मुअसं- 36/24 धारा 379, 411, 413 भादवि थाना बसई अरेला जनपद कमिश्नरेट आगरा
6- मुअसं- 357/23 धारा 401, 414 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा।
7- मुअसं- 64/23 धारा 147, 323, 325, 504 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी।
8- मुअसं- 319/19 धारा 379 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी।
9- मुअसं- 507/19 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी।
10- मुअसं- 538/19 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी।
11- मुअसं- 691/19 धारा 380, 411, 457 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी।
12- मुअसं- 917/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी।
13- मुअसं- 140/25 धारा 8/21 एनडीपीएस थाना जलेसर जनपद एटा।
*गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-*
1- प्र0नि0 सुधीर कुमार सिंह थाना जलेसर एटा
2- उ0नि0 विपिन भाटी
3- उ0नि0 शीशपाल सिंह
4- का0 मनोज कुमार
5- का0 मनीष कुमार
6- का0 शीशपाल।