
महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर “एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति (NGO)” के तत्वावधान में शहीद कमलजीत सिंह यादव की स्मृति में ध्वजारोहण और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पनकी, कपली मोड़ स्थित शहीद कमलजीत सिंह यादव के समाधि स्थल पर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ “एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति” की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती दीक्षा यादव जी द्वारा शहीद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और वृक्षारोपण के साथ किया गया। इस अवसर पर कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष पवन चौहान ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से शहीद कमलजीत सिंह यादव की स्मृति में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष क्षेत्र की सड़कों की खराब स्थिति के कारण यात्रा के स्थान पर ध्वजारोहण और वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शहीद कमलजीत सिंह यादव, जिन्होंने 19 नवंबर 2017 को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में अपने प्राणों की आहुति दी थी, आज भी क्षेत्रवासियों के दिलों में जीवित हैं। यह कार्यक्रम उनकी वीरता और बलिदान को याद करते हुए आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से “एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति” की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव , जिला अध्यक्ष पवन चौहान , समाजसेवी मनीष यादव मीडिया प्रभारी आर्यन शर्मा , संदीप यादव सत्यनारायण द्विवेदी रजत तिवारी अजय तिवारी विवेक पांडेय , अमन मिश्रा और पनकी क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने शहीद की स्मृति को नमन करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
