AMARSTAMBH

76वें गणतंत्र दिवस पर ऑपरेशन विजय सुप्रीमों ने मुख्य कार्यालय में फहराया तिरंगा, संघर्षशील 03 जिलों को अवार्ड व दर्जनों पदाधिकारियों को दिए प्रशस्ति पत्र

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)

कानपुर (अमर स्तम्भ). 76वें गणतंत्र दिवस पर देश के 145 करोड़ देशवासियों के हित में 2011 से संघर्षरत “ऑपरेशन-विजय” (बुराइयों के खिलाफ जंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने अपनी कोर कमेटी की रिपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के सबसे संघर्षील 3 जिलों में प्रथम जिला जालौन जहां के जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह सेंगर, द्वितीय जिला कानपुर देहात जहां के जिलाध्यक्ष संजय यादव एवं तृतीय जिला कानपुर नगर जहां के जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव को अवार्ड देकर सम्मानित किया, वहीं दर्जनों संघर्षशील पदाधिकारियों को व्यक्तिगत प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया, जिनमें जिला जालौन से जुड़े रामप्रताप सिंह सेंगर (जिलाध्यक्ष), प्रदीप जैन (नगर अध्यक्ष) कालपी, रविंद्र प्रताप सिंह (नगर सचिव), आशिफ खान (नगर संयुक्त मंत्री), नीलम मिश्रा (नगर सचिव) महिला मोर्चा, वही कानपुर देहात से जुडे संजय यादव (जिलाध्यक्ष),पुष्पेंद्र कुमार(महासचिव),प्रदीप कुमार(उपाध्याय), हिमांशू गुप्ता(सचिव), रामशिरोमणि(कोषाध्यक्ष), यदुवीर सिंह(कार्यकारिणी सदस्य) कानपुर नगर से राधेश्याम यादव (जिलाध्यक्ष) प्रमुख हैं।

76वें गणतंत्र दिवस के संबोधन में ऑपरेशन विजय सुप्रीमो शिवमंगल सिंह आईपी ने कहा कि आज से 76 वर्ष पूर्व गठित भारतीय संविधान एक ताकतवर संविधान है, जिसमें सर्व समाज के प्रत्येक व्यक्ति को वह सभी अधिकार प्राप्त हैं, जिसकी उसे जीवन के लिए प्रमुख आवश्यकता है, परंतु संविधान को सुचार रूप से चलवाने के जिम्मेदार लोगों द्वारा अपने पद एवं शक्ति का दुरुपयोग कर ऐसी स्थिति बना दी गई है, जिसके कारण वर्तमान समय में भारी संख्या में लोग पीड़ित एवं न्याय से वंचित हैं, जिनके लिए ही ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग अपनी ऐतिहासिक जंग जारी किए हुए हैं, जिसको एक दिन सफलता मिलना निश्चित है, क्योंकि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग की कार्ययोजना सत्य पर आधारित है, और सत्य का साथ न सिर्फ समाज बल्कि कुदरत देता है।


इसलिए ऑपरेशन विजय के सभी पदाधिकारी निडर व निर्भीक होकर समाज के लिए काम करें, ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग आप सभी के साथ 24 घंटे सातों दिन खड़ा है और भविष्य में खड़ा रहेगा।
साथ ही ऑपरेशन विजय सुप्रीमो ने देशवासियों के हित में गठित अपने 04 राष्ट्रीय प्रकोष्ठों “ऑपरेशन विजय बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया”, “ऑपरेशन विजय प्रेस एसोसिएशन ऑफ इंडिया”, “ऑपरेशन विजय उद्योग एवं व्यापार एसोसिएशन ऑफ इंडिया”, “ऑपरेशन विजय योद्धा सुरक्षा कवच” पर विस्तृत कार्य करने की भी जानकारी दी।


वही गणतंत्र दिवस के विशेष समारोह को ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (एडवोकेट हाई कोर्ट), विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट) उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
ऑपरेशन विजय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शिवम कुमार व सृष्टि ने भी भारतीय संविधान पर अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसकी सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। कार्यक्रम समापन के बाद इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी तुम संघर्ष करो हम सभी तुम्हारे साथ हैं, के नारे पदाधिकारी ने लगाए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads