AMARSTAMBH

8 वी. उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप

मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव

कार्यक्रम स्थल – गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ दिनांक-01/03/2025 to 03/03/2025 नितिन गुप्ता उन्नाव जनपद के लाल नितिन गुप्ता ने फिर से एक बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया वह उन्नाव का स्वर्ण पदक से खाता खोला और साथ में राष्ट्रीय युथ एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए चयन हुआकोच आमिर खानबताते हैं कि इससे पहले भी नितिन गुप्ता ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण पदक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण पदक2 रजत पदक हासिल कर चुके हैंनितिन का एक ही लक्ष्य है इस समय यूथ एथलेटिक चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक वह वर्ल्ड चैंपियनशिप ओलंपिक जैसे गेम में स्वर्ण पदक की आस लगाकर दिन-रात पसीना बाहा रहे हैं इतनी आर्थिक तंगी होने के बावजूद नितिन का संघर्ष जारी है जो हारने का नाम नहीं ले रहा है

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads