अमर स्तम्भ प्रतिनिधि की खास रिपोर्ट
एटा/जलेसर- होली निकट आते ही लोग जुआ और शराब की प्रति कुछ ज्यादा आशक्त होते दिखायी देने लगते हैं जो क्षेत्रीय पुलिस की सरदार्दी बन कर उभरने लगती है। समाजिक दृष्टिकोण को सुगम बनाने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन शख्त होता प्रतित होने लगा है।पुलिस की ओर से चप्पे-चप्पे पर निगरानी हेतु जाल बिछाया जा रहा है। जुआ खेलने वाले लोगों की अब खैर नहीं है।कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखते हुआ जुआ के दो अड्डो पर छापा मारकर एक दर्जन लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त जुआरियों को नगर के जे पी एस पब्लिक स्कूल के निकट तथा छोटी पथ वारी मन्दिर के निकट से पकड़ा गया है। पकडे गये जुआरियों के पास से ताश की गडडी के साथ साथ ₹5385 नगदी भी बरामद की गयी है। उक्त जुआरियों पर थाना स्तर से विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी की गयी है।उसकी जुआ स्थल की जानकारी मुखबिर द्वारा कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार को मिलते ही पुलिस टीमों के माध्यम से धर दबोचा गया।अगर इसी प्रकार पुलिस प्रशासन शख्त रवैया अपना कर जुआरियों और शराबियों पर शिकंजा कस कर जेल भेजती रहे तो आगामी त्यौहारों पर शान्ति व्यवस्था सुचारू रूप से कायम रहेगी और जनता पुलिस विभाग की तारीफ करती रहेगी। पुलिस विभाग को वाह वाही लूटने का इससे अच्छा अवसर हाथ से नहीं गवाना चाहिए।