AMARSTAMBH

विवाहिता छोड़ अन्य के साथ रंगरलियां मनाने में मस्त, पुलिस निष्क्रिय। कब होगी नारी सक्ति शसक्त

दैनिक अमर स्तम्भ संवाददाता
एटा/जलेसर- गरीब होना भी एक गुनाह है। समाज में गरीब की सुनने वाले भी बहुत कम है। लगभग 10 साल पूर्व सोनू पुत्र फूल सिंह निवासी निधौली मुबारिकपुर थाना बरहन जिला एटा के साथ हिंदू रीति रिवाज से की गई। भाई ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया शादी में पीडिता के भाई ने मय सामान के लगभग ₹500000 खर्च किये परंतु दिए गए दान दहेज से ससुराली जानों सोनू पुत्र फूल सिंह, ससुर फूल सिंह, सास शकुंतला देवी, जेठ जोगिंदर व संजय समस्त निवासी गांव निधौली मुबारिकपुर थाना बरहन जिला आगरा शादी के समय से ही संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज में ₹200000 व एक भैंस की मांग करने लगे। जिसकी मांग को लेकर परेशान करने लगे। बाद में मेरे भाई ने ससुराली जनों से काफी मन्नतें की और जैसे तैसे वे लोग रखने को तैयार हो गए। बाद में तीन पुत्रियां पैदा हुई जो क्रमशः राखी 10 वर्ष पूनम 3 वर्ष और गुन्ना एक वर्ष की है। सोनू व उसके परिवारीजन लड़कियां पैदा होते ही और अधिक उग्र हो गए। उन्होंने मेरी बुरी तरह से मारपीट शुरू कर दी। 9 फरवरी 23 को उपरोक्त लोगों ने मारपीट कर मुझे पहने हुए कपड़ों में ही मुझे मेरे मायके गांव के पास ही छोड़ दिया गया। साथ ही कह गए कि यदि ₹200000 और एक भैंस लिए बिना आई तो तुझे जान से मार देंगे। जानकारी के मुताबिक सोनू ने रितु पुत्री जोगिंदर निवासी विशुनीपुर थाना जलेसर जनपद एटा से अवैधानिक शादी कर ली है तथा सोनू और उसके परिवरीजन हमारे पास धमकी भेज रहे हैं कि यदि तुम लोगों ने कोई हमारे खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की तो हम तुम्हारे परिवार को तहस-नहस कर देंगे। इस वजह से हम काफी परेशान हैं। पीडित ने आगे बताया कि मजबूर होकर हमने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। पीडित ने रो रोकर बताया कि दी गई तहरीर की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा तो लिख लिया गया परन्तु आज तक उन लोगों के विरुद्ध कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक आज भी पीडिता भाई के पास रह रही है, जिसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं बतायी गयी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads