प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापदम नंद जी की 364ई जयंती काफी धूमधाम से मनाई गई
विष्णु गुप्ता संवाददाता
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ) रजनी खंड शारदा नगर में प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापदम नंद जी की 364ई जयंती का शुभारंभ काफी धूमधाम से किया गया आपको बता दें कि ऑल इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेंड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापदम नंद जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 364ई जयंती काफी धूमधाम से मनाई गई जिसमें वरिष्ठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बी: डी नन्द जी वरिष्ठ अतिथि के रूप मे भानु प्रताप सिंह नन्द एवं वरिष्ठ अतिथि के मुख्य रूप मे विनोद कुमार नंद अध्यक्ष आर: एस नंद ;एवं कई पदाधिकारी एवं संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे और इसी के साथ संगठन को मजबूत बनाने की बात भी कही और इसी संगठन से जुड़े हुए जिले के सभी नन्द सैन एवं सविता समाज के लोग एवं अन्य साथी भी मौजूद रहे!!