गरियाबंद, कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार अभियान अंतर्गत आज राजिम विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय छुरा विकास खण्ड के ग्राम बिरनी बाहरा ,चरौदा, मोंगरापाली, कारी दादर ,पटपरपाली पहुँच कर बूथ अध्यक्षो, सचिवों, बूथ पालक , बी एल ए एवम बूथ समितियों का सत्यापन कर , महिला स्व सहायता समूह , युवा समूह से चर्चा कर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर उनके समस्याओं से अवगत हुये। साथ ही भाजपा की रीति नीति से अवगत कराकर भूपेश सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुचाने और आने वाले समय मे सत्ता से उखाड़ फेंकने का आग्रह किया।।
श्री उपाध्याय ने केंद्र सरकार की जन उपलब्धि नीतियों व योजनाओं क्रियान्वयन की जानकारी ली। जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, जीवन ज्योति योजना बीमा, जन धन बीमा, किसान सम्मान योजनाओ जैसी योजनाएं शामिल है ।
चरौदा में बिहान महिला स्व सहायता समूह की बैठक आयोजित कर स्वालम्बन की दिशा में आगे बढ़ने व महिला शसक्तीकरण की दिशा में बिहान की महिला समूह के योगदान की सराहना करते हुये केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के ससक्तीकरण के लिये लागू योजनाओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष लेखराम ध्रूवा,इमरान अली,सह संयोजक शांति नागेश, साइबर विस्तारक प्रदीप सिन्हा, भाजपा नेता आशीष शिंदे, सोमनाथ पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।