अलाव जलाकर रात भर धरना देते रहे लोग बिना नेता प्रदर्शन 24 घंटे बाद भी जारी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध

भागवत दीवान

कोरबा-ब्यूरो (दैनिक अमर स्तंभ)। बाल्कोनगर के मुख्य सड़क पर मंगलवार सुबह जब राखड़ परिवहन से परेशान आम जनता ने आंदोलन शुरू किया तो लगा कि घंटे-दो घंटे में आश्वासन के बाद वहां से लोग किनारे कर दिए जायेंगे, लेकिन डेढ़-दो वर्षों से परेशान लोग जब आंदोलन पर उतरे तो बाल्को नगर के लिए यह ऐतिहासिक हो गया, क्योंकि अब तक वहां बिना नेता या श्रमिक नेता के ऐसा कोई आंदोलन नहीं हुआ था जो रात भर चले। क्षेत्र की जनता ने दिखा दिया कि बिना नेता के भी जनता अपनी आवाज किस तरह बुलंद करती है। राष्ट्रीय ध्वज लगाकर कड़ाके की ठंड के बीच क्षेत्र की जनता आंदोलन स्थल पर रातभर अलाव जलाकर बैठी रही।
कई लोग घरों से चद्दर-कंबल लेकर पहुंचे थे जो आसपास जगह देखकर सो गए। सुबह फिर से बड़ी संख्या में लोग आंदोलन स्थल पहुंच गए । लोगों ने साफ कह दिया कि अब यह आंदोलन जब जारी रहेगी जब तक मांग पूरी नहीं होगी ।चाहे इसके लिए अब कई दिन बैठना ही क्यों ना पड़े।बालको डैम से बालको की सड़क पर राखड परिवहन के कारण लोग बहुत परेशान थे। एक तो राखड सड़क पर गिर जा रहा था जिससे कीचड़ और धूल की दोहरी मार राहगीरों को झेलनी पड़ रही थी। स्थानीय लोग भी इससे परेशान थे ।सड़क पर बिना अंतराल के तेज रफ्तार में दौड़ती भरी वाहनों के चक्कर में लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे थे। मंगलवार की सुबह जब लगातार जा रहे वाहनों से राखड गिरता गया तो लोगों के आक्रोश का सब्र टूट गया। उन्होंने सड़क पर उतर कर भारी वाहनों को रोक दिया। हालाकि आम आवाजाही जारी रहने दिया। कुछ लोग प्रबंधन से चर्चा कर समस्या के हल का दावा करने लगे। जिसमें कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि व कुछ नेतानगरी के लोग शामिल थे। जनता ने उन्हें साफ कह दिया कि यह किसी पार्टी या नेता के नेतृत्व में नहीं बल्कि आम जनता सड़क पर आंदोलन है। अब तक उनकी परेशानी के लिए जब कोई भी जनप्रतिनिधि व नेता सामने नहीं आ रहा था तो उन्हें मजबूर होकर खुद ही मोर्चा संभालना पड़ा। वे आंदोलन को राजनीति रंग नहीं देना चाहते। जनता की समस्या को लेकर मांग है और प्रशासन सीधे सुनेगी।दूसरी ओर करीब 24 घंटे आंदोलन के बाद भी अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी जनता की समस्या सुनने नहीं पहुंचा था। इधर आंदोलन के कारण परसाभाठा बाजार से लेकर एक और दर्री होते कटघोरा और दूसरी ओर उरगा तक भारी वाहन जाम में फंसे हुए हैं।
बॉक्स
कोयला , राख परिवहन पर असर
कोयला परिवहन पर असर 24 घंटे से आंदोलन जारी होने से बालको नगर के मुख्य सड़क के साथ ही दर्री, गोपालपुर, कोरबा, कुसमुंडा, उरगा तक सड़क पर भारीवाहन फंस गए। जिससे कोरबा के सभी प्रमुख सड़कों से कोयला और राखड का परिवहन ठप हो गया। प्रमुख मार्गो पर परिवहन बाधित हो गया है।
बॉक्स
भाकपा ने दिया समर्थन
लोगों के आंदोलन को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने समर्थन दिया है ।संगठन के पवन कुमार वर्मा का कहना है कि मामले को लेकर गत दिनों आईटीआई चौक पर प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। मार्ग से राख के परिवहन पर रोक लगाने की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि लोगों के आंदोलन में संगठन उनके साथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान ठाकुर के भाई के मंडप ( प्रीतिभोज ) कार्यक्रम में संगठन केसुनील...

सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान ठाकुर के भाई के मंडप ( प्रीतिभोज ) कार्यक्रम में संगठन के अरविंद सोलंकी,योगेन्द्र प्रताप सिंह चौहान,नरेंद्र...

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता। गुरूदेव परमहंस अदधैतानंद जी महाराज त्रिलोकीनाथ का परम पावन प्रकाश उत्सव ठाकुर वाडी न्यू शिव नगर टूडला पर हर्षोल्लास...

आज रामनवमी के शुभ अवसर पर आराध्य श्री रामचन्द्र भगवान एवं दादा गुरूदेव परमहंस अदधैतानंद जी महाराज त्रिलोकीनाथ का परम पावन प्रकाश उत्सव ठाकुर...

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता। गुरूदेव परमहंस अदधैतानंद जी महाराज त्रिलोकीनाथ का परम पावन प्रकाश उत्सव ठाकुर वाडी न्यू शिव नगर टूडला पर हर्षोल्लास...

आज रामनवमी के शुभ अवसर पर आराध्य श्री रामचन्द्र भगवान एवं दादा गुरूदेव परमहंस अदधैतानंद जी महाराज त्रिलोकीनाथ का परम पावन प्रकाश उत्सव ठाकुर...

Related Articles

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान ठाकुर के भाई के मंडप ( प्रीतिभोज ) कार्यक्रम में संगठन केसुनील...

सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान ठाकुर के भाई के मंडप ( प्रीतिभोज ) कार्यक्रम में संगठन के अरविंद सोलंकी,योगेन्द्र प्रताप सिंह चौहान,नरेंद्र...

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता। गुरूदेव परमहंस अदधैतानंद जी महाराज त्रिलोकीनाथ का परम पावन प्रकाश उत्सव ठाकुर वाडी न्यू शिव नगर टूडला पर हर्षोल्लास...

आज रामनवमी के शुभ अवसर पर आराध्य श्री रामचन्द्र भगवान एवं दादा गुरूदेव परमहंस अदधैतानंद जी महाराज त्रिलोकीनाथ का परम पावन प्रकाश उत्सव ठाकुर...

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता। गुरूदेव परमहंस अदधैतानंद जी महाराज त्रिलोकीनाथ का परम पावन प्रकाश उत्सव ठाकुर वाडी न्यू शिव नगर टूडला पर हर्षोल्लास...

आज रामनवमी के शुभ अवसर पर आराध्य श्री रामचन्द्र भगवान एवं दादा गुरूदेव परमहंस अदधैतानंद जी महाराज त्रिलोकीनाथ का परम पावन प्रकाश उत्सव ठाकुर...