मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार द्वारा “फादर्स डे” कार्यक्रम का आयोजन
महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार की ओर से दिनांक 19 जून 2023 को select walk रेस्टोरेंट में फादर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर संस्था ने सदस्यों के साथ बड़ी धूमधाम से फादर्स डे मनाया गया और कई सारे एक्टिविटी गेम्स (फादर्स डे थीम ) पर रखें, जैसे डिस्क्राइब योर डैड in 30 सेकंड गेम, इमोजी चैलेंज, फादर्स डे स्पेशल तंबोला, टाई नॉटिग एक्टिविटी सभी गेम में विनीता अग्रवाल, अलका ढाढणिया, नेहा कटियार, अंजुला श्रीवास्तव, गीतांजलि यादव विनर रही। सभी विनर को मुस्कान फाउंडेशन परिवार की ओर से आकर्षक गिफ्ट दिए गए। मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार की सचिव यामिनी वाजपेई ने अपने संबोधन में कहा कि पिता वट वृक्ष है जिसकी छाया में पूरा परिवार सुखी रहता है। संस्थापिका पूजा गुप्ता ने सभी को फादर्स डे की ढेर सारी बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहा कटियार, अनिल जैन, विनीता अग्रवाल अनुराधा सिंह जी,गीतांजलि यादव, नीलम सिंह, अलका ढाढणिया, शिखा अग्रवाल, अंजुला श्रीवास्तव, अंजू भाटिया,मधु गुलाटी , वंदना मिश्रा आदि उपस्थित रहे।