नवरात्रि के उपलक्ष्य में चलाया स्वच्छता अभियान, सभी ने लिया बढचढ कर भाग
जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक दैनिक अमर स्तम्भ
नैनी प्रयागराज। नवरात्रि के उपलक्ष्य में सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम अधिकारी परीक्षित त्रिपाठी के नेतृत्व में दिनांक -22.10.2023 को अरैल के पक्के घाट के गंगा तट पर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का संदेश दिया,जो कि वो संदेश सारे संसार के प्राणियों के लिए था। उसी प्रकार से हम स्वच्छता अभियान चलाकर बस प्रयागराज ही नहीं, सारे संसार को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहते हैं, जिससे हमारे भारत का कोना कोना स्वच्छ रहें।सक्रिय सदस्य रवि पटेल ने कहा कि विगत पांच वर्षों से सरस्वती परिवार गंगा तटों पर एवं प्राचीन मंदिरों पर स्वच्छता अभियान चलाता चला आ रहा है । उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य है, कि आम जनमानस सार्वजनिक स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं, स्वच्छता के प्रति सभी सचेत होवे। जिससे वर्तमान में फैली डेंगू की विमारी जड़ से समाप्त हो जाएं।और गौरव यादव ने भी लोगों से अपील की गंगा तट और मंदिरों को स्वच्छ एवं साफ रखने में हमारा सहयोग करें।कार्यक्रम में सर्वश्री संतोष तिवारी, कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, श्याम बिहारी यादव, ऋषि दीक्षित, सुबेंदु घोष, संदीप सिंह, राजेश सिंह राठौर, प्रवीण तिवारी, कृतिक पांडेय, अंशु पांडेय, आर के मौर्या, अजय पांडेय, सुशील द्विवेदी, कुंवर अलख प्रताप सिंह, सौरभ यादव, आदि उपस्थित रहे