विधायिका नीलिमा कटियार ने श्रीधन ज्वैलर्स का किया उद्घाटन
महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर 22 अक्टूबर (अमर स्तम्भ) / पनकी पावर हाउस व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष जय गोविंद शुक्ला के पनकी रतनपुर में नवीन प्रतिष्ठान श्रीधन ज्वैलर्स का पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी के महंत कृष्णदास महाराज व कल्याणपुर विधानसभा की विधायिका नीलिमा कटियार ने फीता काटकर उद्घाटन का शुभारंभ किया।
श्रीधन ज्वैलर्स पनकी रतनपुर पनकी का उद्घाटन विधायिका नीलिमा कटियार व महंत कृष्णदास के कर कमलों द्वारा आचार्य अंबिका प्रसाद शुक्ला के मांगलिक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ।मुख्य अतिथियों का जय गोविंद शुक्ला ने पुष्पहार एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
पार्षद आरती त्रिपाठी व नित्या वाजपेई ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। विदित हो की जय गोविंद शुक्ला की पनकी पावर हाउस मार्केट में एकता वस्त्रालय व दुल्हन साड़ी कई वर्षों से जनता को समर्पित है । मीडिया से बात करते हुए जय गोविंद शुक्ला ने कहा कि एक ही छत के नीचे आधुनिक प्रकार के ज्वैलरी की वैरायटी कम कीमत मे उपलब्ध कराई है । जिससे क्षेत्रीय ग्राहकों को अन्य कहीं भटकना न पड़े । इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।