11000 दीप जलाकर पनकी ई ब्लॉक में दीप यज्ञ संपन्न हुआ
महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर 26 नवंबर (अमर स्तम्भ) / अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार पनकी ई ब्लॉक में संयोजिका सुमन सिंह द्वारा 24 वां नौकुंडी गायत्री यज्ञ संपन्न हुआ। विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से गायत्री यज्ञ का समापन किया गया । आज प्रातः 10:00 बजे विशाल गायत्री यज्ञ का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । प्रमुख भूमिका आचार्य श्याम मनोहर पाठक द्वारा मंत्रोचार के बाद जगदेव सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर यज्ञ का शुभारंभ किया गया । जिसका संचालन प्रदीप बिश्नोई के द्वारा किया गया प्रदीप बिश्नोई द्वारा वेद माता गायत्री एवं वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं बंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के चित्रों पर माल्यार्पण पर किया गया। इस विशाल यज्ञ में नगर के भाइयों बहनों ने यज्ञ में शामिल होकर अपनी आहूतियां डाली 2000 भक्त जनों द्वारा आहुतिया डाली गई। आज सुबह से ही शांतिकुंज के आचार्य श्याम मनोहर पाठक द्वारा नामकरण ,यज्ञोपवीत, जन्मदिन उत्सव मनाया गया । आचार्य राजेंद्र सिंह द्वारा समाज को जोड़ने एवं समाज की प्रगति पर प्रकाश डाला गया शाम 7:00 बजे विशालदीप यज्ञ का आयोजन महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाते हुए 11000 दीप जलाकर दीप यज्ञ संपन्न किया गया । इसके उपरांत हरिद्वार की टोली की विदाई संयोजिका सुमन सिंह द्वारा दक्षिणा देकर की गई । इस मौके पर प्रमुख रूप से रूबी , विक्की गुप्ता , कामिनी गुप्ता , शीला यादव , रेखा , रीना गुप्ता , सोनम मिश्रा आदि भक्तिजन उपस्थित रहे । मीडिया प्रभारी प्रभारी प्रदीप बिश्नोई में बताया कि यह पिछले 24 वर्षों से लगातार गायत्री परिवार की ओर से कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा है । जिसमें प्रतिवर्ष महिलाओं एवं पुरुषों की सहभागिता बढ़ती जा रही है और समाज में अपना स्थान बनाया जा रहा है । लोगों को जोड़ने एवं बुराइयों से दूर रखने के लिए सही स्थान माना जाता है, कि गायत्री परिवार में शामिल होकर अपने परिवार व समाज को उत्थान करने का प्रयास करें।