महा शिवरात्रि के अवसर पर मन्दिरों में श्रद्धा भाव से भक्तों ने किया शिव जी के दर्शन ।
श्रीकान्त सिंह शाक्य
लखीमपुर-खीरी ।शहर के मेला मैदान स्थित भुइफोरवानाथ शिव मन्दिर में भक्तों ने बहुत ही सवेरे से बड़ी धूम धाम से कतारबद्ध होकर शिव जी को जलाभिषेक किया तथा फल फूल मिठाई अक्षत बेलपत्र ‘ बेर’ आदि चढ़ाया तथा अपनी -अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की ।
आज सुबह से ही मन्दिरों में भक्तों की लाइनें लगी रही। अपने आराध्य शिव जी के दर्शन करने के लिए भक्तों को घण्टों लाइन में लगकर दर्शन करना पड़ा । भक्तों की भीड़ इस मन्दिर में अधिक होती है । इसी कारण पुलिस प्रशासन ने मन्दिर के सामने स्थित शारदा नगर तिकोनिया को आने -जाने वाली बसों का संचालन बस अड्डे से बन्द करवा दिया है । इन बसों का संचालन फत्तेपुर सैधरी बाई पास ऊल नदी पुल के निकट से किया जा रहा है । जिससे मन्दिर के सामने भक्तों को आने जाने तथा दर्शन करने में कोई असुविधा न हो सके।
भक्तों ने शहर के निकट स्थित लिलौटी नाथ शिव मन्दिर में कतारबद्ध होकर अपने आराध्य शिव जी की पूजा पाठ किया तथा जलाभिषेक करके दर्शन किये । अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की । शिवजी ही सबकी रक्षा करते है और पालन पोषण करते है । निराकार साकार तू जग के पालन हार । है बेअन्त महिमा तेरी दाता अपरम्पार । क्यों कि देने वाला ईश्वर ही है और किस विधि से खुश होकर भक्तों को किस रूप में और क्या दे दें यह हम किसी को पता नहीं। शिव जी को रिझाने के लिए ही हम सभी विभिन्न प्रकार से जप तप पूजा पाठ कीर्तन भजन आदि करते हैं।
शहर से लगभग 40 कि.मी . दूर शारदानगर -निघासन रोड पर स्थित थाना पढ़ुवा ‘ पुलिस चौकी ढरवेरवा चौराहा अन्तर्गत ग्राम – लखाही में स्थित जंगली नाथ शिव मन्दिर है । यहां पर आस – पास के क्षेत्रों से भक्तगण सुबह से ही अपने आराध्य शिव जी के दर्शन पाने के लिए लाइन में खड़े होकर अपने शिव जी के दर्शन किये तथा जलाभिषेक करके फल फूल चढ़ाया तथा मनौती पूर्ण होने की विनती की । यहां पर भक्तगण प्रतिदिन शिव जी को जलाभिषेक करने आते है । सावन मास में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है और प्रति सोमवार को मेला भी लगता है ।
भक्तगण शिवजी के दर्शन के बाद परिवार सहित मेले का आनन्द लेते हैं और खरीददारी भी करते हैं। यहां पर फाल्गुन मास में होली के पर्व पर होली मिलन समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है । एक दिन महिलाओं का होली मिलन समारोह तथा एक दिन पुरुषों का होली मिलन समारोह सहित मेला भी लगता है दुकानें सजती है । खास बात यह है कि महिलाओं के मिलन में पुरुषों का प्रवेश वर्जित तथा पुरुषों के होली मिलन समारोह में महिलाओं का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहता है । इसके लिए पुलिस की विशेष ड्यूटी लगी होती है।
लखीमपुर से लगभग 55 किमी दूर ढरवेरवा चौराहा – धौरहरा रोड पर स्थित लीला नाथ शिव मन्दिर है । यहां पर भक्तों की भीड़ सुबह से ही अपने आराध्या शिव जी के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी । सभी भक्तों ने कतारबद्ध होकर श्रद्धा भाव से शिवजी के दर्शन किये तथा जलाभिषेक किया । सभी मन्दिरों में कोई अप्रिय घटना न हो इस लिया स्थानीय पुलिस ड्यूटी पर तैनात रही । शिव जी सभी की मनोकामना पूर्ण अवश्य ही करेंगे यहीं विनती है शिवजी के चरणों में समर्पित है।