दैनिक अमर स्तम्भ/
आजमगढ़ (अमर स्तम्भ)/उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के राष्ट्रीय संयोजक सर्वेश अस्थाना की पत्नी का निधन विगत दिनों हो गया। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा आजमगढ़ की इकाई द्वारा सोमवार को संस्था के अध्यक्ष विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव करुण के आवास पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल संयोजक संजय कुमार पांडे “सरस” ने करते हुए कहा कि महान व्यक्तित्व की धनी गत आत्मा को प्रभु अपने चरणों में शांति प्रदान करें तथा परिवार को इस विपत्ति से उबरने के लिए साहस प्रदान करें। संस्था के अध्यक्ष विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव करुण ने उनके निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया और कहा कि गोलोकवासी आत्मा को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें उन्होंने जीवन भर साहित्य की यथासंभव प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सेवा की इसके लिए साहित्य जगत सदैव ऋणी रहेगा साथ ही संगठन मंत्री राकेश कुमार पांडे सागर , प्रचार मंत्री आदित्य आजमी, सह मंत्री रत्नेश राय, संतोष पांडे, दिनेश श्रीवास्तव, अम्बरीष श्रीवास्तव, राजेश अस्थाना अनंत अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने भावांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित किये।