कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आर आर तिवाडी के नेतृत्व में 11 अगस्त को निकलेगी दुपहिया तिरंगा यात्रा
जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक, दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवाडी के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार दिनांक 11 अगस्त 2024 दोपहर 4:00 बजे सूरजपोल गेट से चांदपोल जयपुर तक दुपहिया तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सूरजपोल गेट जयपुर पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
यात्रा सूरजपोल गेट से शुरू होकर रामगंज चौपड़ बड़ी चौपड़ छोटी चौपड़ होते हुए चांदपोल गेट के बाहर पहुंचकर सभा होगी जिसके मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली होंगे। सभा को पूर्व मंत्री बी डी कल्ला सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय यादव जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल मीणा आमेर विधायक प्रशांत शर्मा संबोधित करेंगे। यात्रा के दौरान रामगंज चौपड़ बड़ी चौपड़ छोटी चौपड़ कल्याण के रास्ते चांदपोल में यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत होगा। तिरंगा यात्रा में जयपुर शहर के सभी विधानसभा के विधायक / विधानसभा प्रत्याशी, सदस्य प्रदेश कांग्रेस, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी सहित, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी एवं अग्रिम संगठन (महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, Nsui) के पदाधिकारी सहित सभी कांग्रेस जन शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष आर आर तिवाडी के नेतृत्व में तैयारी बैठक की गई और संगठन महासचिव जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी सीताराम शर्मा नेहरू ने सभी विधानसभा वार प्रभारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा बाकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।