मुस्कान फाऊंडेशन परिवार ने सेवा रत्न सम्मान देकर मनाया हरियाली तीज उत्सव

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
मुस्कान फाऊंडेशन ट्रस्ट परिवार के द्वारा 10 अगस्त दिन शनिवार को सिविल लाइंस स्थित कैप्सूल बैंक्विट हॉल में आठवें स्थापना दिवस पर सेवा रत्न सम्मान और हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के द्वारा 51 समाजसेवियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हेतु सेवा रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख रूप से श्री लक्ष्मी सम्मान प्रभा पांडे, विशिष्ट समाजसेवी सम्मान, अनिल जैन , राजेश गुप्ता, नेहा कटियार , नीलम वाधवा , श्री गोपाल तुलस्यान , सुभाष खन्ना, वंदना निगम, बिंदु सिंह, एडवोकेट दीप्ति सिंह , हेमन संत, मनीष त्रिपाठी, संदीप जायसवाल को दिया गया। मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार, मेयर प्रमिला पांडेय के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीलम सिंह और कोमल गुनानी के द्वारा किया गया। छोटी आद्रिका गुप्ता ने राधा कृष्ण स्तुति पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। सावन के गीत और नृत्य पर नटराज डांस ग्रुप के द्वारा ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया जिनकी प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया, उसके बाद डॉ मंजू जैन, नीलम वाधवा, अर्चना पांडे मंजू अग्रवाल ने तीज के गीत पर नृत्य किया और गीत गाए।
मुस्कान तीज क्वीन 2024 में राधा जायसवाल प्रथम, यामिनी बाजपेई सेकंड, रोली गुप्ता थर्ड तीज क्वीन को निर्णायक मंडल द्वारा चुना गया। संस्था की अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने सभी तीज क्वीन को क्राउन पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, उसके बाद सावन से संबंधित कई गेम्स हुए जैसे मेहंदी, हैंडमेड ज्वेलरी, क्रिएटिव अंब्रेला आदि इसके बाद सदस्यों ने स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष पूजा गुप्ता सचिव आशीष गुप्ता, गीतांजलि गुप्ता, अंजू भाटिया, राधा जायसवाल, रोली गुप्ता, ममता श्रीवास्तव, अंजुला श्रीवास्तव, संरक्षकअनिल जैन, राजेश गुप्ता नेहा कटियार, नीलम वाधवा आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *