समस्याओं का समाधान पूर्ण करने का दिया आश्वासन
सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के मांग पत्र पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के साथ परिवहन निगम मुख्यालय के सभागार में मान प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में शासन के अधिकारियों एवम् प्रबंध निदेशक,अपर प्रबंध निदेशक,चीफ अकाउंट ऑफिसर,एवम् परिवहन निगम के लगभग सभी प्रमुख अधिकारियों की उपस्तिथि रहे।
1/बैठक में निगम की बसों में यात्रियों की कमी को दूर करने के लिए संघठन के सुझाव पर निर्णय हुआ की छोटे मार्गो पर 100,150 तक के किलोमीटर पर नॉन स्टॉप बसों का संचालन किया जाएगा ,इस पर वाहनों को दुरुस्त कर समय का बहुत ध्यान रखा जाए ताकि प्रदेश की जनता का विश्वास बने और यात्रियों की संख्या बढ़े।
2/ राष्ट्रीय कृत मार्गो का प्रतिशत बढ़ाने पर सहमति बनी उस पर जल्द कार्यवाही होगी।
3/परिवहन निगम की वाहनों पर अतिरिक्त यात्री कर वर्षो से लगता है जो लगभग 200 करोड़ का भार पड़ता जिसमे सहमति हुई और जल्द इसको समाप्त कराने की कार्यवाही होगी ,प्रस्ताव शासन में है
4/ स्पेयर पार्ट्स और चालक परिचालक का अभाव है माना गया पर जांच एवम् कार्यवाही होगी
5/संविदा चालको परिचालकों के प्रश्रमिक निगम बोर्ड के निर्णय के अनुसार नही हुआ इसलिए 3,14 के स्थान पर 1,89 मिल रहा है जिसमे माना की गलत हुआ लेकिन अब आगे से निगम बोर्ड के आदेशो के अनुसार दिया जाएगा
6/मृतक आश्रितों की नियमित नियुक्ति बहुत जल्द होगी के लिए आश्वास्त किया साथ ही शासन के आदेश के अनुसार वर्ष 2001 तक के संविदा चालको परिचालकों को नियमित किए जाने पर सहमति बनी इनकी संख्या 285 बताई गई और सभी जो मृतक आश्रित हैं उनकी
8/अनुबंधित बसों को एमएसटी के मद के नाम पर अधिक भुगतान किया जा रहा है जो वार्षिक लगभग 5 करोड़ है की जांच कराई जाएगी
9 बैठक में एनसीआर क्षेत्र की लगभग 350 वाहन जो bs 4 की है जो लगभग एक वर्ष से खड़ी खड़ी खराब हो गई है उसके लिए जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी
10/स्थानांतरण नीति के विरुद्ध हुई सभी गलत कार्यवाहियों की जांच होगी उसमे एक नाम बरेली छेत्र का उदाहरण के तौर पर रखा गया पर सहमति बनी
11/ आउट सोर्सिंग के कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी दिए जाने,वरिष्ठता का लाभ मिले पर चर्चा हुई साथ ही कानपुर स्तिथि दोनो केंद्रीय कार्यशाला में भी जब तक नियमित नियुक्तियां नही हो निगम द्वारा आउट सोर्सिंग के कर्मचारियों को रखा जाएगा पर सहमति बनी
12/ सातवे वेतन मान के एरियर एवम् बकाए महंगाई भत्ते का जल्द भुगतान और वेतन में लगाया जाएगा पर सहमति बनी
13/ डग्गामार वाहन जो शहरों के चौराहों,बस स्टैंड से यात्रियों को अवैध रूप से यात्री लेकर चलते है पर कठोर कार्यवाही हो विभागीय अधिकारी पुलिस,परिवहन विभाग को लिखे और सहयोग प्राप्त कर अंकुश लगाए और शासन के आदेशो का पालन कराए।
के अतिरिक्त अन्य बिंदुओं पर सकारात्मक वार्ता हुई संघठन ने भी माननीय मुख्यमंत्री जी एवम् प्रमुख सचिव परिवहन जी का आभार जताया की वर्तमान समय में डग्गामार पर अंकुश लगाने की कठोर कार्यवाही हो रही है साथ में परिवहन निगम को इतनी आर्थिक सहायता किसी भी सरकार में नही मिली।
इसी बीच प्रधान प्रबंधक श्रम कल्याण अंकुर विकास द्वारा 29/8/24 को संघठन के आमरण अनशन अब होगा या नहीं पर संघठन ने अवगत कराया की अब यह कार्यक्रम आगामी तक स्थगित किया गया है।
बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के राम बरन सिंह यादव प्रदेश महामंत्री एवम् अन्य पधाधिकारी के साथ संघठन के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोकी व्यास,बृजेश कुमार,अनिल अग्निहोत्री, पी एन पांडेय,सुनील कुमार, नीरज चतुर्वेदी,अमित कुमार,रणजीत सिंह,विनोद सिंह आदि रहे।