ब्लास्टिंग के कारण गिरा गरीब आदिवासी का घर, कलेक्टर से हुई शिकायत ग्रामीणों में दहशत का माहौल !

प्रियंशु यादव 【ओड़गी】
(राष्ट्रीय दैनिक अमर स्तंभ)- इन दिनों कुदरगढ़ रोड़ में पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें जोरदार धमाका के साथ ब्लास्टिंग किया जा रहा है गांव और आस पास के लोगों को बिना सतर्क किए ही धमाका किया जा रहा है जिससे लोग डरे सहमे हुए हैं,मनमाने तरीके से होने वाली ब्लास्टिंग इंदरपुर के लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रही है। इस प्रकार मनमानी ब्लास्टिंग इस गांव के अधिकतर निर्धन लोगों की जान व माल दोनों के लिए खतरा बनी हुई है। कहा जा सकता है कि ऐसे हालात में इस गांव के लोग हर समय दहशत में जी रहे हैं और मानक से अधिक हेवी ब्लास्टिंग का असर वहां घर की दीवारों पर साफ देखा जा सकता है। अगर ब्लास्टिंग के दौरान पत्थल किसी के सर पर पड़े तो वह तुरंत ही मौत के आगोश में सो सकता हैं, इस प्रकार के निर्भीक होकर कार्य करने वाले ठेकेदार सुरक्षा के इंतजाम करने के बाद तोड़ा कम ब्लास्टिंग करते तो इससे ग्रामीणों को कोई एतराज़ नहीं होती लेकिन जिस तरह से ब्लास्टिंग कराया जा रहा हैं इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं इससे कभी भी बडा घटना हो सकता हैं, बात करे वहां वर्षों से घर बनाकर रह रहे अजय सिंह को इस ब्लास्टिंग का असर पड़ा है जो रोज मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है किसी प्रकार से अपने परिवार का पालन पोषण करता है उसका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें उसको भारी नुकसान उठाना पड़ा और परेशान होकर के अजय सिंह गोंड ने कलेक्टर का दरवाजा खटखटाया और आवदेन कर न्याय की मांग किया, ब्लास्टिंग को लेकर कम्पनियों के लिए तय नियमों की कड़ाई से पालना कराए जाने की मांग की है ताकि आबादी और लोगों के आशियाने दोनों को खतरा कम हो सके। उल्लेखनीय है कि इंदरपुर में अधिकतर आदिवासी की आबादी ही निवास करती है जो हेवी ब्लास्टिंग का सामना कर रही है। अधिकतर कच्चे मकानों होने के कारण हेवी ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त हो सकता हैं और मकान ढह जाने का डर सताता रहता है।

100 मीटर की दूरी पर स्तिथ है स्कूल,खतरा बच्चों मंडरा रहा है

नए निर्माण पुलिया पर से स्कूल प्रांगण की दूरी मात्र 100 मीटर में है जिसमें नन्हे बच्चे विद्या अध्ययन करने के लिए आते हैं और खेलकूद व खाना की छुट्टी में स्कूल ग्राउंड प्रांगण में खेलते रहते हैं अगर इस प्रकार के मनमानी तरीके से ब्लास्टिंग होता रहेगा तो किसी भी बच्चों के ऊपर पत्थर आकर लग सकता है जिससे भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है वहां उपस्थित मौजूद लगभग 10 घर आते हैं इन दसों घरों सहित स्कूल व आंगनवाड़ी में खतरा मंडरा रहा है अगर यहां मौजूद बच्चों को अगर ब्लास्टिंग के कारण कुछ होता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी किसकी होगी यह एक सवालिया निशान है।

जन प्रतिनिधियों ने भी बताया ठेकेदार की मनमानी की कहानी

घटिया निर्माण के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुशवाहा का कहना है कि पुलिया रोड निर्माण के समय से विभाग व प्रशासन को तमाम बार अवगत कराया गया। बावजूद इसके ठेकेदार पर आंख मूंदकर भरोसा करने वाले अधिकारी खामोश बने रहे। घटिया ढंग से कराए गए निर्माण को लेकर जितनी भी शिकायतें उठाई गईं अनसुनी रहीं। यह सब मिलीभगत और कमीशनखोरी का प्रमाण हैं। उनके मुताबिक यदि इस कार्य की जांच कराई जाए तो घोटाले का सच सामने आ सकता है। बशर्ते ठेकेदार को पूरा-पूरा संरक्षण देने वाले जांच से दूर रखे जाएं वहीं अजय सिंह का जो भी घर ब्लास्टिंग के कारण गिरा है उसको प्रशासन तुरंत मुवावजा दे और इंदरपुर से कुदरगढ़ रोड पुलिया की जांच करने की बात कहीं जिसमे सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में कानपुर के अधिकारी बीजेपी एजेंट के रूप में भाजपा को चुनाव लड़ा रहे

डरो नहीं जो जिन लोगों पर मुकदमे लगाकर उत्पीड़न किया जा रहा है ऐसी अधिकारियों के नाम अवश्य नोट करो-शिवपाल सिंह यादव पप्पू यादव (ब्यूरो...

सुरेश अवस्थी के समर्थन में मंडल प्रवासी सुरेंद्र मैथानी (विधायक) ने लगायी चौपाल

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी कानपुर (अमर स्तम्भ)। रविवार को सुरेश अवस्थी के समर्थन में मंडल प्रवासी सुरेंद्र मैथानी विधायक ने चौपाल लगायी। पूर्व...

विद्युत तार पर कार्य होने के कारण चार घण्टे बिजली रहेगी बाधित

अमर स्तम्भ / आप सभी सम्मानित उपभोगताओं अंतर्गत 33/11 K.V विद्युत उपकेन्द्र खासडीह को सादर सुचित किया जाता है कि दिनाक 11-11-2024 को 33KV विद्युत...

Related Articles

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में कानपुर के अधिकारी बीजेपी एजेंट के रूप में भाजपा को चुनाव लड़ा रहे

डरो नहीं जो जिन लोगों पर मुकदमे लगाकर उत्पीड़न किया जा रहा है ऐसी अधिकारियों के नाम अवश्य नोट करो-शिवपाल सिंह यादव पप्पू यादव (ब्यूरो...

सुरेश अवस्थी के समर्थन में मंडल प्रवासी सुरेंद्र मैथानी (विधायक) ने लगायी चौपाल

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी कानपुर (अमर स्तम्भ)। रविवार को सुरेश अवस्थी के समर्थन में मंडल प्रवासी सुरेंद्र मैथानी विधायक ने चौपाल लगायी। पूर्व...

विद्युत तार पर कार्य होने के कारण चार घण्टे बिजली रहेगी बाधित

अमर स्तम्भ / आप सभी सम्मानित उपभोगताओं अंतर्गत 33/11 K.V विद्युत उपकेन्द्र खासडीह को सादर सुचित किया जाता है कि दिनाक 11-11-2024 को 33KV विद्युत...