एटा से रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
आज कल बाइकों की सवारी आम बात हो गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़कों की गुणवत्ता सुधारने का भरपूर प्रयास किया है। ऐसे में तेज रफ्तार के कहर की घनघोर वर्षा हो रही है। आमने-सामने की जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक रामू एवं आकाश जलेसर कोतवाली क्षेत्र के सराय राजनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी पल्सर मोटरसाइकिल सवार घायल नीरू सकरौली थाना क्षेत्र के इसौली के पास का निवासी बताया गया है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तीनों गंभीर घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलेसर में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने मोटरसाइकिल सवार घायलों की गंभीर स्थिति मानते हुए हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया है। यह दुर्घटना कोतवाली क्षेत्र के इसौली रोड पर स्थित मोहनपुर गांव के पास हुई है जहां आमने-सामने की भिड़ंत में मोटर साईकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों को अच्छा बनाने के कारण मोटरसाइकिल सवार स्पीड से मोटरसाइकिल चलाते हैं। गांव के निकट ही घनी आबादी होने के कारण यह दुर्घटना हो जा रही है।नये नये बच्चे मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीब्र गति से मोटरसाइकिल चलाने लगते हैं। अचानक सामने किसी प्रकार के वाहनों को निकटतम आ जाने के कारण वाहन संभालना नहीं हो पाता है और दुर्घटना का कारण बन जाता है।