ब्यूरो रिपोर्ट
दैनिक अमर स्तम्भ /
क्षेत्र में आर्थिक, सामाजिक और बौद्धिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले विकास खण्ड ठेकमा के ब्लॉक मिशन प्रबंधक डॉ. अभिषेक कुमार ने ब्लॉक कार्यालय ठेकमा के परिसर में विभिन्न विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों और आम जनमानस को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपना व संकल्प को याद दिलाते हुए सपथ दिलाया की अपने आस-पास के परिवेश में गंदगी कतई नहीं फैलाएंगे और स्वच्छता के प्रति जागरूक और दृढ़ संकल्पित रहें। स्वच्छता में ईश्वर का वास है और जहां ईश्वर है वहां शांति उन्नति और तरक्की निश्चित है। स्वच्छता से मन, बुद्धि और हृदय पवित्र होता है जिससे व्यक्ति का आत्मकल्याण होता और फिर वह व्यक्ति जगत कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होता है। मौके पर बीडीओ आलोक सिंह, वरिष्ठ ब्लॉक प्रबंधक अमित चतुर्वेदी, रमेश राम, संदीप सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहें। सभी लोगों ने एक जागरूकता रैली भी निकाली।
बताते चले की ब्लॉक मिशन प्रबंधक डॉ अभिषेक कुमार एक साहित्यकार नामचीन हस्तियों में शुमार हैं उनके द्वारा 22 ऐतिहासिक पुस्तके लिखी गई है। इनके लिखे आलेख उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नगीन प्रकाशन के 10 वीं और 12 वीं के पाठ्य पुस्तक में लाखों विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है वहीं अगले वर्ष सीबीएसई के पाठ्य पुस्तकों में भी इनके रचनाओं को पढ़ाया जाएगा।