Home Blog Page 242

इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर राइज़ के द्वारा बच्ची को सौंपी गई साइकिल

0

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ)
/ इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर राइज़ के द्वारा पीडीसी शोभा अग्निहोत्री के निवास पर सृष्टि गौतम कक्षा 5 प्राथमिक विद्यालय सराय चित्रम चौबेपुर बच्ची को एक साइकिल और स्टेशनरी भेंट की गई। इस मौके पर शिक्षकों को नेशनल अवार्ड बिल्डर अवार्ड के द्वारा सम्मानित किया गया । शिक्षिका नीतू सिंह अंजू कनौजिया ने सम्मान पाकर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता एवं डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मनीषा बाजपेई उपस्थिति रही ।संध्या गुप्ता ने संबोधन में बताया कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का माता-पिता की तरह महत्वपूर्ण योगदान रहता है। मनीषा बाजपेई ने कहा कि शिक्षक ज्ञान अर्जित करता है स्वाध्याय करता है और अपने विद्यार्थियों को ज्ञान की रोशनी से आलोकित करता है। पीडीसी शोभा अग्निहोत्री ने कहा के बच्चे ही हमारा भविष्य होते हैं बच्चों से ही यह पूरा संसार आलोकित होता है बच्चों के भविष्य के निर्माण के लिए आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को सार्थक प्रयास करने चाहिए और अपना योगदान समाज में करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रेसिडेंट ममता अवस्थी सेक्रेटरी सीता त्रिपाठी आईपीपी सरोज पांडे नीता अग्निहोत्री अमरजीत रूबी बिंद्रा अर्चना मनीषा आदि उपस्थित रहे।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मारवाड़ी सम्मेलन कानपुर द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण किया गया

0

सचिन कटियार
कानपुर (अमर स्तम्भ)
/ आज दिनांक 17 सितंबर 2023 को नौबस्ता स्थित दामोदर नगर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मारवाड़ी सम्मेलन कानपुर द्वारा बच्चों में शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
सरस्वती विधा इंटर कॉलेज दामोदर नगर कानपुर में मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संस्कारशाला के अंतर्गत बस्ती के बच्चों को ऐसे बच्चे जो अत्यधिक जरूरतमंद होनहार हैं उनको निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है और कहा भी जाता है किसी को शिक्षा देना परम धर्म है| इन बच्चों को
हर वर्ष यह सामग्री प्रदान भी की जाती है, अबकी बार यह सामग्री मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा दी गई जिसमें समस्त शिक्षा बैग, टिफिन,बॉक्स,पेंसिल बॉक्स,यूनिफॉर्म, पानी की बोतल, कॉफी सेट, वितरित किया गया बच्चे शिक्षा की सामग्री प्राप्त करके प्रसन्न हुए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसमें सुदामा और कृष्णा नृत्य सराहा गया।
इस कार्य में प्रांतीय अध्यक्ष श्रीगोपाल तुलस्यान, प्रांतीय संरक्षक धनपत जैन, सीताराम अग्रवाल,अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल,
महामंत्री प्रदीप केडिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र लड़ियां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालकृष्ण देवड़ा, विशिष्ट सहयोगी गिरिराज अग्रवाल, आदित्य पोद्दार, कैलाश अग्रवाल, रामकृष्ण जिंदल , अशोक धनावत उपस्थित रहे।
एवं बच्चों के कार्यक्रम को सराहा महिला समिति की तरफ से अध्यक्ष आशा केडिया, विनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष साधना देवड़ा, रीतू लड़ियाँ, एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। एवं बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया साथ ही सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G 20 के सफलता के आयोजन

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
भगवान ब्रह्मा के पुत्र धर्म के पुत्र वासुदेव अंग् पत्नी से विश्वकर्मा का जन्म हुआ विश्वकर्मा सृष्टि के सृजन करता प्रथम वास्तुकार और तकनीक के विशेषज्ञ थे चित्र पर माल्यार्पण कर एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी g20 के सफलता के आयोजन के प्रणेता वसुदेव कुटुंबकम के मूल मंत्र के अनुरूप वन वर्ल्ड वन फैमिली वन फ्यूचर के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास हेतु संपूर्ण विश्व का आह्वान करने वाले ग्लोबल लीडर मिशन चंद्रयान 3.0 के प्रणेता एक भारत श्रेष्ठ भारत के शिल्पी हम सब के मार्गदर्शन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर चित्र पर तिलक लगाकर दीर्घायु की कामना की गई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जगमोहन दीक्षित, पंडित आत्मानंद महाराज, पीयूष सिंह, रवि गुप्ता, डॉक्टर भगवान डाल चन्द , अवनीश शर्मा, रामसेवक पाल, अमित सिंह, संजय निषाद, अजय, धर्मेंद्र कुमार, दाल चंद्र गौतम, अजीत वर्मा, विनय नौटियाल, नीरज प्रजापति, अरुण पाल विजय मिश्रा , श्याम बिहारी प्रेम सिंह , के एम द्विवेदी, अजीत श्रीवास्तव श्वेता सिंह, सुमन, रश्मि मिश्रा, सरिता मालवीय, जरीना बेगम, अंशुमान सिंह, पिंकी शर्मा, पिंकी वर्मा, रोमा आदि उपस्थित थे l

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा कानपुर ग्रामीण की मासिक बैठक संपन्न हुई

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा कानपुर ग्रामीण की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम खान की अध्यक्षता में जिसका संचालन जिला महासचिव मोहम्मद इमरान अंसारी ने किया जिसमें नव मनोनीत पदाधिकारी को मनोनयन पत्र वितरित किए गए। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम खान ने कहा कि मौजूदा समय में सबसे अधिक अत्याचार अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहा है समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के सभी पदाधिकारी गांव गांव जाकर अल्पसंख्यक बाहुलय क्षेत्र में अधिक से अधिक वोट बढ़ाने का कार्य करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी को जिताकर समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाएंगे
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा कानपुर ग्रामीण जिला महासचिव मोहम्मद इमरान अंसारी ने संचालन करते हुए कहा कि अगले मासिक बैठक से पहले बूथ स्तर तक की पदाधिकारी बनेंगे तथा अधिक से अधिक वोट बढ़ाकर पार्टी को मजबूत करेंlबैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम खान जिला महासचिव मोहम्मद इमरान अंसारी , जिला उपाध्यक्ष फैय्याज शाह मदारी, मोहम्मद सादिक , महाराजपुर अध्यक्ष मोहम्मद आतिफ अंसारी, बिठूर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर इजराइल, बिल्हौर विधानसभा अध्यक्ष अफसर अली, जिला सचिव मो आदिल शाह, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद जैद वारसी, मो शीबू शाह, गुलाम वारिस, आफताब हुसैन, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद मुशीर अंसारी, मोहम्मद शोएब सहित आदि लोग रहे।

दिवाकर को गिरफ्तार करें पुलिस चकेरी में किसान बाबू सिंह की मौत के दोषी: नवनीत सिंह यादव

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ)
/ दिवाकर को गिरफ्तार करें पुलिस चकेरी में किसान बाबू सिंह की मौत के दोषी भाजपा नेता आशु दिवाकर को पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तार न किए जाने के कारण जय किसान आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए आज पीड़ित परिवार से मिले और पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया की जय किसान आंदोलन सदैव आपके साथ खड़ा है जय किसान आंदोलन कानपुर नगर के अध्यक्ष नवनीत सिंह यादव ने कहा की हत्यारा बीजेपी नेता डॉक्टर प्रिया रजन आशु दिवाकर का भाई आई ए एस अधिकारी है पत्नी हाइलाइट अस्पताल में डॉक्टर है और वह खुद बाल संरक्षण आयोग का सदस्य होने के साथ मैनपुरी से पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुका और 2007 विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की किसने विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहा है अपने पैसे और पकड़ के दम पर उसने बाबू सिंह से जमीन और रूपयो की धोखाधड़ी की इसके बाद बाबू सिंह की मौत हो गई हो अपराधी अपने की निर्दोष साबित करने के लिए वीडियो वायरल कर रहा है और पुलिस अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर पाई जिससे पीड़ित परिवार का पुलिस से भरोसा उठ रहा है अगर कोई सत्ता पक्ष का विरोधी होता तो अब तक आय से अधिक संपत्ति की जांच प्रारंभ हो जाती गैंगस्टर की कार्यवाही के साथ उसके घर पर बुलडोजर चल चुका होता परंतु बीजेपी नेता पर यह सब नियम लागू नहीं होते अपराध मुक्त का दावा करने वाली सरकार के लोग खुद ही जरायम कर रहे हैं भाजपा नेता को उसका भाई और सत्ता पक्ष बचाने का भरपूर प्रयास कर रहा है लाचार कार्यवाही को देखते हुए मृतक के परिवार नीचे चेतावनी दी है कि अगर हत्यारों को सजा नहीं दी गई तो पूरा परिवार ट्रेन के आगे कट कर जान दे देगा।दुर्भाग्य की बात है कि अपराधी अपनी पकड़ पर अकड़ बनाते हुए पुलिस को चकमा दे रहा है जय किसान आंदोलन की मांग है की किसान बाबू सिंह के हत्यारे प्रिया रंजन आशु दिवाकर पर गैंगस्टर लगाकर हत्यारे के घर पर बुलडोजर चलाया जाए और पीड़ित परिवार को अंत्य शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए और 45 घंटे के भीतर भाजपा नेता प्रेरंजन आंसू दिवाकर को गिरफ्तार किया जाए अगर 48 घंटे के भीतर भाजपा नेता को गिरफ्तारी नहीं किया गया तो जय किसान आंदोलन पीड़ित परिवार के समर्थन में धरने पर बैठेगा मिलने वालो मे नवनीत सिंह यादव सब्बीर अंसारी, चुन्नीलाल जैसवाल, विनोद यादव, आशा यादव, आर के सिंह आदि थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा किया गया रक्तदान

0

मनोज सिंह/जिला ब्यूरो

टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा टीकमगढ़ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना जी के नेतृत्व में एवं पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गोविंद बिहारी अग्रवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीस खान की विशेष उपस्थिति में किया गया । भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा रक्तदान कर आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी, स्वस्थ्य, दीर्घायु जीवन की कामना की ।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक खरे , जिला महामंत्री अश्वनी चढ़ार , आशुतोष भट्ट कोषाध्यक्ष मुन्नालाल साहू युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभय यादव पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष सोवरन कुशवाहा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती विभा श्रीवास्तव , श्रीमती सरोज राजपूत , नरेश तिवारी ,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री मुमताज अली, यूनुस खान,मंडल अध्यक्ष तालिब मोहम्मद, सद्दाम भाला अब्दुल समद,सलमान खान, अरबाज खान सहित भाजपा, अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अध्यक्ष की उपस्थिति में (एनडब्ल्यूडीएल) का पोस्टर लांच, कार्य विवरणिका बुक का किया लोकार्पण

0

जे पी शर्मा / अमर स्तम्भ

जयपुर राजस्थान। वूमेन पावर सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा की सहमति से प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य अतिथि संगीता गर्ग सदस्य राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं डब्ल्यूपीएस प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सैना की उपस्थिति में (एनडब्ल्यूडीएल) का पोस्टर लांच किया।
साथ ही प्रदेश की कार्य विवरणिका पुस्तक का भी होटल रुद्रविलास में विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मुंगिया, प्रदेश मिडिया संयोजक पिंकी वर्मा, प्रदेश कानूनी सलाहकर सृष्टि पारस , सुरेश कुमार मीणा अध्यक्ष टोंक , घनश्याम महावर अध्यक्ष दौसा ,जयपुर ( पूर्व ) संस्कृति अध्यक्ष रवि नैनपुरियां , जयपुर ( पूर्व )उपाध्यक्ष कल्पना देवी ( फ्री भोजन कैंप ) के व्यवस्थापक महादेव योगी, सीमा योगी भी उपस्थित रहे ।
डब्ल्यूपीएस के द्वारा महिला, बच्चों की जनजागृति, सरंक्षण के सामाजिक सरोकर हेतू मुख्य अतिथि संगीता गर्ग, अर्चना सक्सेना ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की।

धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन

0

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
विश्व की सबसे ताकतवर ,लोकप्रिय जनप्रिय,उदार हृदय, जनमानस हृदय सम्राट प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह पखवाड़ा के अंतर्गत मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि चौबे के नेतृत्व में मंडल के सभी सेक्टर में मंदिरों की सफाई एवं सजावट पूजन करके प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की गई एवं मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर विजय पटेल, राजेश चौहान, राजीव अग्रवाल, राहुल उपाध्याय, अनिल तिवारी, पनकी में आलोक तिवारी, निरंकार पांडे, बी पी श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार तिवारी, सुरेंद्र मिश्रा, अरुण तिवारी, अश्वनी पाल, अमित तिवारी, रोहित दुबे, संदीप कुमार तिवारी, आयुष वर्मा, अजय गुलवानी, डॉक्टर उदय वर्मा, शिल्पी सोनकर, मीना सिंह, जगदीप चक , डॉ प्रियंका सिंह, संदीप श्रीवास्तव, अनिल निषाद, अमर बाल्मिक, आलोक मिश्रा, गुल्लू गुप्ता, के के मिश्रा, राहुल रावत, अनुराग श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता एवं जनमानस उपस्थित रहे।

वन क्षेत्र में किया जंगली सूअर का शिकार, वन विभाग की टीम द्वारा आरोपी को किया गिरफ्तार

0

मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो

टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)वन विभाग की टीम ने आज को कारी वन क्षेत्र में जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वन क्षेत्र में अवैध तरीके से जंगली सूअर का शिकार कर उसे झाड़ियों में छिपा दिया था। वन टीम ने आरोपी को मौके से पकड़कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
डिप्टी रेंजर संजय शर्मा ने बताया कि वन क्षेत्र के कारी बीट नंबर 2 में आज ग्राम पंचायत गोपालपुर के फुटेरी गांव निवासी धनीराम खंगार ने जंगली सूअर का शिकार किया। आरोपी ने जंगली सूअर को मारने के बाद झाड़ियों में छिपा दिया था। वन विभाग के उड़नदस्ते को जब इस बात की जानकारी लगी तो वन क्षेत्र से आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों में छिपाकर रखे जंगली सूअर को बरामद किया गया। इसके बाद मृत सूअर का पीएम कराया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वन विभाग की टीम को घटना में अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह है, इस आधार पर वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ की है।
बीट प्रभारी जुगल किशोर नामदेव ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे जेल
भेज दिया गया है।

दूषित पानी पीने से 3 की मौत, 55 से ज्यादा लोग बीमार, स्वास्थ्य टीम ने घर-घर किया सर्वे

0

मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो

टीकमगढ़। (दैनिक अमर स्तंभ)जिले के बड़ागांव तहसील के ग्राम अमरपुर में उल्टी-दस्त की बीमारी ने पैर पसार लिए हैं। दो दिन में गांव में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 55 लोग बीमार हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंच चुकी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव अंतर्गत ग्राम अमरपुर में उल्टी दस्त फैलने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत समस्त कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा अथक मेहनत प्रयास कर बीमारी पर कंट्रोल किया हमारी रैपिड रिस्पांस टीम 24 घंटे ग्राम में उपस्थित है किसी भी प्रकार की जटिल समस्या होने पर तुरंत उपचार किया जा रहा है दिनांक 14 सितंबर 2023 को मेरे संज्ञान में जैसी आया मेरे द्वारा टीम गठित कर पूरे ग्राम का घर-घर भ्रमण कर टीमों द्वारा सर्वे किया और पीड़ित मारिजो को तुरंत उपचार हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर पर आवश्यकता अनुसार उपचार किया दिनांक 14 सितंबर को 8 मैरिज टीम द्वारा देखे गए जिसमें से डायरिया के तीन केस थे दिनांक 15 सितंबर को दिन में 59 मेरी देखे गए जिनमें से 44 कैसे डायरिया के थे और रात्रि में 12 कैसे टीम द्वारा देखी गई जिसमें से 7 कैसे डायरिया के थे आज दिनांक 16 सितंबर को टीम द्वारा 65 मरीज का उपचार किया गया जिसमें से 32 मैरिज उल्टी दस्त के पीड़ित थे सभी मरीजों को तथा उचित उपचार दिया गया और गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव एवं जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ रेफर किया गया आज देखने में आया है कि स्थिति पर हमारी टीम द्वारा कंट्रोल किया गया दरिया फैलने की मूल जड़ पर विचार करने पर देखा गया कि ग्राम में नल जल योजना से जो पानी सप्लाई था पाइपलाइन नालियों में डाली थी और लाइन में लीकेज होने के कारण पानी गंदा पानी लोगों के घरों में सप्लाई हो रहा था जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा पीड़ित एच ई विभाग के प्रमुख को दूरभाष पर संपर्क कर तुरंत पानी की टंकी से सप्लाई बंद करने हेतु कहा गया लोगों को ग्राम मे भ्रमण कर हैंड पंप का पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई एवं साफ स्वच्छ ताजा भोजन करने हेतु कहा गया जिस घर में मरीज पाए गए उसे घर के प्रत्येक सदस्य को निगरानी में रखा गया है और आवश्यकता अनुसार उपचार दिया जा रहा है पानी का सैंपल कलेक्शन कर जांच हेतु भेजा गया एवं पीड़ित मरीजों के स्टूल सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज सागर भेजे जा रहे हैं

Breaking News