पुलवामा हमले की छठी बरसी पर परिजनों से मिले एक उम्मीद के कार्यकर्ता
महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। आपको बताते चले वर्ष 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख ने देश को झकझोर कर रख दिया था। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए इस आतंकी घटना को 6 साल पूरे हो गए हैं, इस आतंकी हमले में CRPF के 44 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की जिसमें देश ने 44 बहादुर जवानों को खो दिया था। इसी आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ जवान प्रदीप सिंह जो साल 2003 में सीआरपीएफ का हिस्सा बने थे जो यूपी के कन्नौज जिले के अजान गांव के रहने वाले थे। जिन्होंने इसी हमले में देश के लिए शहादत दे दी थी आज पुलवामा हमले की छठवीं बरसी पर एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति के कानपुर ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने कल्याणपुर बारहसिरोही स्थित शहीद प्रदीप यादव के आवास पर जा कर शहीद के परिजनों से मिलकर श्रद्धांजलि पत्र दे कर शहीद की शहादत को किया नमन। साथी शहीद प्रदीप यादव की पत्नी नीरज यादव को बुके और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। एक उम्मीद के कार्यकर्ताओं ने शहीद के परिजनों को आश्वासन दिया कि एक उम्मीद NGO आपके हमेशा साथ है। शहीद के परिजनों से मिलने में मुख्य तौर से पवन चौहान जिलाध्यक्ष का० ग्रा० एक उम्मीद अमितेश शुक्ला जिला महासचिव का० ग्रा० एक उम्मीद अनीश अहमद समाजसेवी ज्योति वर्मा पिंटू दुबे गोविंद त्रिवेदी अरविंद कुमार फैजल अहमद अमन मिश्रा शालनी सिंह आदि लोग शामिल रहे।
