AMARSTAMBH

IGRS के मासिक मूल्यांकन में कानपुर जोन आया प्रथम

महेश प्रताप सिंह (सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह के कुशल निर्देशन में उ0प्र0 शासन द्वारा जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण हेतु संचालित जनसुनवाई समाधान प्रणाली (IGRS)पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की शासन द्वारा की गई माह फरवरी-2025 की नवीन मासिक मूल्यांकन समीक्षा में कानपुर जोन एवं जोन के कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर को प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त हुयी है। इसके अतिरिक्त वर्ष-2024 में जारी 09 माह की रैकिंग में कानपुर जोन को 08 बार एवं वर्ष-2025 माह जनवरी व फरवरी में निरंतर प्रथम रैंक प्राप्त हुयी है। एडीजी आलोक सिंह ने ने संबंधित सभी अधिकारियों की प्रशंसा की है और भविष्य में बेहतर कार्यशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। ताकि शिकायतों का समयबद्धता व गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण होता रहे। और जोन पुलिस हमेशा इसी तरह पहला स्थान प्राप्त करती रहें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads