AMARSTAMBH

मानव श्रृंखला बनवाने वाली टीम को सम्मानित करेंगी नवज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)

कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। आज 23 जनवरी 2025 कों गीता जयंती आयोजन समित पूर्व की बैठक , परदेवनपुर,लाल बंगला में आयोजित की गई । जिसमें गीता जयंती पर मानव श्रृंखला बनाऐ गये स्कूलों,कॉलेजों प्रतिष्ठानों को सम्मानित किया जायेगा। उन सभी नवज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम सम्मानित करेंगी,यह बात डाक्टर के के शुक्ला महामंत्री गीता जयंती आयोजन समिति ने बताया, उन्होंने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि मानव श्रृंखला बनवाने वाले सभी विधालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्ययों, एवं वरिष्ठ शिक्षक व शिक्षिकाओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस बार कमल त्रिवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि चैत का नववर्ष 30 मार्च 2825 को मनाया जा रहा है जिसमें सभी प्रांतो से गीता की टीम अपने अपने इलाके से शोभा यात्रा निकालेगी,एक साथ राधा कृष्ण,जे के मंदिर में एकत्रित होंगे। आज वरिष्ठ पत्रकार विनय प्रकाश मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्रा, दिलीप राजपूत, इकबाल कौर आदि को रूपटटा पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। वहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। हिन्दू धर्म की रक्षा करने वाली माधुरी लता शिरकत कर रही है। जो हिन्दूओ में चेतना जगा रही है। वह भाजपा से हैदराबाद का चुनाव लड़ी थी, जिन्होंने अपने हिन्दू छवि से पूरे देश में ख्याति प्राप्त किया है। जिसमें सभी गीता प्रेमी को सम्मानित किया गया जायेगा। इसमें प्रमुख रूप से दिलीप राजपूत, नन्दन पांडेय, राजेश शुक्ला,हरदीप सिंह सहगल, दिलीप कुमार मिश्रा, विनय प्रकाश मिश्रा,इकबाल कौर, कमल त्रिवेदी , चन्दन पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads
en English