समाज सेवी ठा. अमर पाल सिंह टैगोर.नेताजी की 25वीं पुण्य तिथि पर अमर पुष्पांजलि एवं विराट कवि सम्मेलन आयोजित हुआ.
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””
टूंडला, विगत दिवस साक्षी अमर प्रा,लि. एवं अमर टैगोर वंश के सौजन्य से वरिष्ठ समाज सेवी ठा. अमर पाल सिंह नेताजी की 25 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर एम.एल. एस. जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में अमर पुष्पांजलि एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.समारोह के अध्यक्ष दिनेश कांत दोषी तथा मुख्य अतिथि डाॅ. चेतन बिहारी सक्सेना. विशिष्ठ अतिथि प्रमोद शर्मा,सुनील टैगोर ने माँ सरस्वती तथा नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित करते हुये समारोह का शुभारम्भ किया.
तदोपरांत कार्यक्रम अध्यक्ष दिनेश कांत दोषी ने नेताजी अमर पाल सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये उनके बहु आयामी कृतित्व से प्रेरणा लेते का आव्हान किया.
इस अवसर पर कवि प्रणव कुलश्रेष्ठ तथा कवयित्री साकेत ओकल को वैश्विक काव्य समारोह एटा में “काव्य श्री” सम्मान से अलंकृत किये जाने पर ज्ञान भारती संस्था द्वारा उसकेअध्यक्ष ने शाल व फूल माला पहना कर सम्मानित किया.
आयोजित विराट कवि सम्मेलन में हास्य कवि लटूरी “लटठ”, ओज के यशस्वी कवि सुबोध सुलभ.कवयित्री अनुराधा रावत.साकेत कुलश्रेष्ठ”ओकल”.डाॅ, अनिल उपाध्याय,डाॅ.चेतन बिहारी सक्सेना.सुरेन्द कुमार झा,धर्मेद शर्मा.मृदुल पाराशर.प्रणव कुलश्रेष्ठ.नवीन गुप्ता.दिलीप गौड.ब्रजेश कुमार आर्य.प्रधानाचार्या कुमकुम झा. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा.सुनील टैगौर आदि ने अपनी ओजस्वी कविताओं द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब वाह वाही ली,
कार्यक्रम में लक्ष्य टैगोर,मोक्ष्य टैगौर.आराध्या टैगौर.सुनील टैगोर.टिंकल टैगोर.बीना टैगोर,धैर्य टैगोर.रजत अमर आदि ने उपस्थित रह कर नेताजी ठा. अमर पाल सिंह को श्रद्धांजलि दी,
कार्यक्रम का संचालन कवि व गीतकार दिलीप गौड द्वारा किया गया,