Home Blog

पनकी पुलिस ने हत्या में फरार इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ)
/ पनकी थाना क्षेत्र के सरायमीता में 2022 सितंबर माह में हुई हत्या कर फरार चल रहा इनामी नामित अभियुक्त को पनकी नहर के पास पुलिस पूछताछ कर गिरफ्तार कर भेजा जेल।

जानकारी के अनुसार 20 सितंबर 2022 का इंडस्ट्रियल एरिया चौकी के सरायमीता के पास गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या की गई थी जिसमें जांच के बाद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था । जबकि उसका साथी दीपक सिंह चंदेल (28) पुत्र उदय पाल सिंह चंदेल ग्राम बिरिया गढेवा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात हाल पता किराए का मकान 453 बी ब्लॉक एम.आई.जी थाना पनकी कानपुर नगर हत्या में फरार चल रहा था ।जिस पर रूपये 15000 का इनाम घोषित किया गया है । कानपुर पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार नगर में चल रहे विशेष धरपकड़ अभियान के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त पनकी निशांक शर्मा ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास के क्रम में पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन पुल पनकी नहर के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर व्यक्ति की गंभीरता से जांच की गई तो पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि मैं यहां अपने परिवार से मिलने के लिए खड़ा था उनके इंतजार में अभियुक्त जिस मोटरसाइकिल से आया था वह भी हत्या में प्रयोग की गई थी पनकी पुलिस द्वारा इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी पनकी विक्रम सिंह, चौकी प्रभारी एम.आई.जी पनकी सुभाष चंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल विष्णु पाल सिंह, अनार सिंह,कांस्टेबल विनय कुमार पटेल, कुलदीप सिंह मौजूद रहे ।

शादी के 1 दिन पहले लगी घर में आग सब कुछ हुआ बर्बाद समाज सेवियों की मदद से हाथ हुए पीले

0

अमर स्तंभ ब्यूरो रामकृष्ण अग्रवाल

पुलिस प्रशासन,शिक्षक संघ, कोटेदार,प्रधान सहित सभी का प्राप्त हुआ सहयोग

फतेहपुर/किशनपुर किशनपुर थाना क्षेत्र के अहमदगंज तिहार गांव में 18 अप्रैल को मलखे की पुत्री की शादी होनी थी लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था बुधवार शाम खाना बनाते समय घर में आग लग गई और आग बुझते बुझते शादी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया वही मलखे निषाद ने बताया कि रुचि देवी की शादी कमासिन थाना क्षेत्र के कठार गांव से आनी है रिश्तेदारों के लिए मिठाई बनवाई जा रही थी लेकिन सिलेंडर से रबड़ निकल गई जिससे कि यह घटना घट गई और पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
इसके बाद जैसे ही यह सूचना प्रशासन को लगी मौके पर प्रशासन ने पहुंच पूर्ण मदद का भरोसा दिया वहीं दूसरी ओर व्हाट्सएप ग्रुप द्वांबाचल,यमुनाआंचल और पुलिस प्रेस में सहयोग की अपेक्षा के नाम से जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी हुई वैसे-वैसे लोग सहयोग करने के लिए आगे आने लगे प्रशासनिक स्तर पर थाना अध्यक्ष के द्वारा किराने के समान सहित नगद राशि दी गई उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से ₹11000 शिव अग्रवाल सराफा 5100 गुड्डन जायसवाल 5100 पप्पू गुप्ता मंडी 2100और साड़ी किशनपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अमित सिंह 2100 किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी ललित पांडे 1100 नारायण रेडिमेड व साड़ी सेंटर 2100 राजेश विश्वकर्मा 1100 भारतीय जनता पार्टी के खखरेंरु मंडल के महामंत्री शुभम सिंह1100 रामलीला कमेटी अध्यक्ष उत्तम सिंह6100 रामबाबू वस्त्र भंडार से वस्त्र रमेश चंद्र पंकज कुमार अग्रवाल से वस्त्र धनंजय सिंह निवासी रारी50 किलो आटा और दो टीन रिफाइन जालंधरपुर प्रधान की तरफ से एक तीन रिफाइन और आटा प्रभु दयाल शर्मा निवासी नरौली तरफ से 18500, पवन सिंह पत्रकार इनके खाते में 25130 का सहयोग प्राप्त हुआ वही अमर स्तंभ ब्यूरो रामकृष्ण अग्रवाल के खाते और नगद मिलकर 51000 का सहयोग किया गया
इंजीनियर प्रवीण तिवारी आशीष यादव धीरेंद्र चौबे नंदलाल गुप्ता अनिल कुमार पटेल और राजेश राव की तरफ से भी सामूहिक सहयोग किया गया।
इन सभी लोगों का सहयोग पाकर मलखे निषाद की आंखों में पानी भर आया और उसने कहा कि शायद ईश्वर का यही मंजूर था किसी तरह कर्ज कर बिटिया के हाथ पीले करने की सोची लेकिन जब आग लग गई तो सब कुछ बर्बाद सा नजर आया लेकिन आप सबके सहयोग से आप बिटिया के हाथ पीले हो गए सभी लोगों का बहुत धन्यवाद यह कहते हुए अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहा था।
वहीं लोग कह रहे हैं कि ईश्वर कभी किसी का बुरा नहीं करता आग लगने के बाद ईश्वर के बारे में हम लोग क्या कह रहे थे और ईश्वर ने ऐसी छड़ी घुमाई की देखते ही देखते सारी व्यवस्थाएं हो गई ना दहेज के सामान की कमी है ना दूध दही पनीर की कमी है सब पल भर में हो गया।

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता भारतीय किसान यूनियन भानु एवं किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ठा0 भानू प्रताप सिंह जी ने अलीगढ लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चौ0 बिजेंद्र सिंह को किसान हितैषी होने के कारण पूर्व समर्थन देने का ऐलान किया है।

0

लक्ष्य अमर टैगोर ( ब्यूरो मंडल चीफ) अलीगढ! भारतीय किसान यूनियन भानु एवं किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ठा0 भानू प्रताप सिंह जी ने अलीगढ लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चौ0 बिजेंद्र सिंह को किसान हितैषी होने के कारण पूर्व समर्थन देने का ऐलान किया है। साथ ही यह भी आदेशित किया कि इस आदेश के विरूद्ध जो भी भाकियू भानु व किसान क्रांति कार्यकर्ता जाएगा। उसे तत्काल यूनियन व दल से निष्कासित कर दिया जाएगा। लक्ष्य अमर ठाकुर ( प्रदेश मीडिया प्रभारी) भाकियू भानु एवं किसान क्रांति दल ने बताया कि सपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन का ऐलान इस बात का उदघोषक है कि हमारे देवतुल्य राष्ट्रीय अध्यक्ष को सिर्फ और सिर्फ किसान हित की बात करने वाला व्यक्ति एवं व्यक्तित्व ही पसंद है न कि कोई विशेष दल व व्यक्ति ! तभी तो हमारा नारा है जो किसान हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। संघर्षो के आदी भानुवादी! जय जवान जय किसान!

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता। राजस्थान सरकार ने पिछली सरकार के कर्मचारी हितार्थ आदेश निरस्त कर राज्य कर्मचारियों शिक्षकों पेंशन रो आदि को दी सौगात

0

राजस्थान सरकार ने पिछली सरकार के कर्मचारी हितार्थ आदेश निरस्त कर राज्य कर्मचारियों शिक्षकों पेंशन रो आदि को दी सौगात ,,,,,,,,,,, 1 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर मिलने वाली पारिवारिक पेंशन अब नहीं मिलेगी। वर्तमान राजस्थान सरकार ने अच्छे दिनों का आगाज कर दिया है । सरकार हमारे बजट के अंपर आरी चला चला कर कर्मचारी का अहित करने मेें कहीं कसर नही छोड रही है । अब तो जागो साथियो । अब तो एकजुट होकर आवाज बुलंद करो साथियो। वर्ना सरकारी कर्मियों व उनके परिजनों को बुढापे में तिरस्कार, अपमान का दंश झेल कर तिल तिल मरने के लिए मजबूर होना पडेगा। सिर्फ हाथ मलने पछताने व अफसोस कै अलावा कुछ नहीं बचेगा। हमारी राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद उत्तर प्रदेश ऐसे आदेश का विरोध करती है । सुनील अमर टैगोर ( प्रदेश संगठन मंत्री) राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद उत्तर प्रदेश।

सिकंदराराऊ के सरस्वती इंटर कॉलेज/सरस्वती शिशु मंदिर में स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में पद संचलन विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया

0

ब्यूरो चीफ सुभाष यादव
हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ
हाथरस/सिकंदराराऊ नगर में स्थित सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से नगर में विशाल पथ संचलन आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र से आए हुए स्वयंसेवक बंधुओ से ब्रज प्रांत के प्रांत सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख (श्रीमान जितेंद्र सिंह )ने कहा के संघ के द्वारा समय-समय पर व्यक्ति के निर्माण के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं ।व्यक्ति के निर्माण की प्रक्रिया संघ की 1 घंटे की शाखा के द्वारा होती है‌ ।सभी को संगठन की शाखा में आना चाहिए। जिससे व्यक्ति के अंदर अनेक अच्छे गुणों को विकसित किया जा सके। जिससे वह एक अच्छा नाम नागरिक बन सके, राष्ट्र के लिए समर्पित व्यक्ति बने ।राष्ट्र के लिए जब जब आवश्यकता हो तब तब वह समर्पित रहे।संघ का स्वयंसेवक समाज के लिए समर्पित रहता है। समाज की आपत्ति विपत्ति के समय वह निस्वार्थ भाव से तथा निस्वार्थ बुद्धि से कार्य करता है संघ की शाखा छोटे-छोटे कार्यक्रम खेलकूद आदि से अनेक प्रकार की व्यवस्थाएं सीखता है। संघ की पहचान समाज में एक अनुशासित संगठन के रूप में है।पथ संचलन का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ होकर गौसगंज चौराहा ,लक्ष्मी टॉकीज, बांके बिहारी मंदिर ,राठी चौराहा, सब्जी मंडी गुड मंडी , बगिया बारहसैनी जैन मंदिर,चूड़ी मार्केट से होता हुआ आर्य कन्या इंटर कॉलेज से होता हुआ सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संघ के अनेक कार्यकर्ता मुनेन्द्र नारायण जिला प्रचारक ,तुलसीदास, प्रदीप गर्ग सह जिला कार्यवाह ,राजेंद्र मोहन सक्सैना, तुलसीदास ,प्रवीन , भानुप्रताप सक्सेना , भगवानदास,संजीव, राजेश जी, रामकुमार ,मनोज , मनीष कुलश्रेष्ठ सुभाष कुमार प्रधानाचार्य निरंजन लाल विपिन लाल ,राजीव ,मुकुल गुप्ता, नीरज वैष्य, नीरज अग्रवाल ,विशाल , नगर कार्यबाह अवधेश कुमार शिवकुमार गांधी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सिकंदराराऊ के सरस्वती इंटर कॉलेज/सरस्वती शिशु मंदिर में स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में पद संचलन विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया

0

ब्यूरो चीफ सुभाष यादव
हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ
हाथरस/सिकंदराराऊ नगर में स्थित सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से नगर में विशाल पथ संचलन आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र से आए हुए स्वयंसेवक बंधुओ से ब्रज प्रांत के प्रांत सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख (श्रीमान जितेंद्र सिंह )ने कहा के संघ के द्वारा समय-समय पर व्यक्ति के निर्माण के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं ।व्यक्ति के निर्माण की प्रक्रिया संघ की 1 घंटे की शाखा के द्वारा होती है‌ ।सभी को संगठन की शाखा में आना चाहिए। जिससे व्यक्ति के अंदर अनेक अच्छे गुणों को विकसित किया जा सके। जिससे वह एक अच्छा नाम नागरिक बन सके, राष्ट्र के लिए समर्पित व्यक्ति बने ।राष्ट्र के लिए जब जब आवश्यकता हो तब तब वह समर्पित रहे।संघ का स्वयंसेवक समाज के लिए समर्पित रहता है। समाज की आपत्ति विपत्ति के समय वह निस्वार्थ भाव से तथा निस्वार्थ बुद्धि से कार्य करता है संघ की शाखा छोटे-छोटे कार्यक्रम खेलकूद आदि से अनेक प्रकार की व्यवस्थाएं सीखता है। संघ की पहचान समाज में एक अनुशासित संगठन के रूप में है।पथ संचलन का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ होकर गौसगंज चौराहा ,लक्ष्मी टॉकीज, बांके बिहारी मंदिर ,राठी चौराहा, सब्जी मंडी गुड मंडी , बगिया बारहसैनी जैन मंदिर,चूड़ी मार्केट से होता हुआ आर्य कन्या इंटर कॉलेज से होता हुआ सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संघ के अनेक कार्यकर्ता मुनेन्द्र नारायण जिला प्रचारक ,तुलसीदास, प्रदीप गर्ग सह जिला कार्यवाह ,राजेंद्र मोहन सक्सैना, तुलसीदास ,प्रवीन , भानुप्रताप सक्सेना , भगवानदास,संजीव, राजेश जी, रामकुमार ,मनोज , मनीष कुलश्रेष्ठ सुभाष कुमार प्रधानाचार्य निरंजन लाल विपिन लाल ,राजीव ,मुकुल गुप्ता, नीरज वैष्य, नीरज अग्रवाल ,विशाल , नगर कार्यबाह अवधेश कुमार शिवकुमार गांधी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ठाकुर जी ने किया आह्वान सभी श्रद्धालु करें शत प्रतिशत मतदान

0

जे पी शर्मा / दैनिक अमर स्तम्भ

जयपुर। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर गलता पीठ सरस निकुंज सहित अन्य मंदिरों की ओर से श्रद्धालुओं को शुक्रवार को शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया गया। गोविंद देव जी मंदिर के गर्भ गृह के द्वार पर मतदान करने का बड़ा होर्डिंग लगाया गया। झांकी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन की अपील की सराहना की। गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज सहित अनेक संतों महंतों ने मंदिर की ओर से तथा सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान में शुक्रवार को हो रहे प्रथम चरण के मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार की ओर से भी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि सभी कार्य छोड़कर पहले मतदान अवश्य करें।

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान ठाकुर के भाई के मंडप ( प्रीतिभोज ) कार्यक्रम में संगठन केसुनील अमर टैगोर ( प्रदेश महामंत्री) सहित समस्त कार्य कारणी सिस्टम सुधार संगठन के अलावा अन्य गणमान्य जन एवं जनप्रतिनिधि उनके पैतृक गांव गदोखरा फिरोजाबाद में शिरकत करने पहुंचे

0

सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान ठाकुर के भाई के मंडप ( प्रीतिभोज ) कार्यक्रम में संगठन के अरविंद सोलंकी,योगेन्द्र प्रताप सिंह चौहान,नरेंद्र सिंह,सुनील अमर टैगोर ( प्रदेश महामंत्री) सहित समस्त कार्य कारणी सिस्टम सुधार संगठन के अलावा अन्य गणमान्य जन एवं जनप्रतिनिधि उनके पैतृक गांव गदोखरा फिरोजाबाद में शिरकत करने पहुंचे एवं अपनी अपनी शुभ कामनाऐ शुभाशीष बधाई दुआऐ प्रदान कीं। इस अवसर पर अंशुमान ठाकुर व उनके परिवारजनों ने सबका सहृदय आभार व्यक्त किया।

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता। गुरूदेव परमहंस अदधैतानंद जी महाराज त्रिलोकीनाथ का परम पावन प्रकाश उत्सव ठाकुर वाडी न्यू शिव नगर टूडला पर हर्षोल्लास के साथ मनाया

0

आज रामनवमी के शुभ अवसर पर आराध्य श्री रामचन्द्र भगवान एवं दादा गुरूदेव परमहंस अदधैतानंद जी महाराज त्रिलोकीनाथ का परम पावन प्रकाश उत्सव ठाकुर वाडी न्यू शिव नगर टूडला पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर समस्त टैगोर परिवार के व अन्य धर्म प्रेमी जन उपस्थित रहे। प्रसाद वितरण किया। जय सच्चिदानंद जी !

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता। गुरूदेव परमहंस अदधैतानंद जी महाराज त्रिलोकीनाथ का परम पावन प्रकाश उत्सव ठाकुर वाडी न्यू शिव नगर टूडला पर हर्षोल्लास के साथ मनाया

0

आज रामनवमी के शुभ अवसर पर आराध्य श्री रामचन्द्र भगवान एवं दादा गुरूदेव परमहंस अदधैतानंद जी महाराज त्रिलोकीनाथ का परम पावन प्रकाश उत्सव ठाकुर वाडी न्यू शिव नगर टूडला पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर समस्त टैगोर परिवार के व अन्य धर्म प्रेमी जन उपस्थित रहे। प्रसाद वितरण किया। जय सच्चिदानंद जी !

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन अवतरण दिवस ‘श्री राम नवमी’ के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में “आपकी पाठशाला” शिक्षण संस्थान में एक विचार गोष्ठी व रामायण मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

0

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन अवतरण दिवस ‘श्री राम नवमी’ के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में “आपकी पाठशाला” शिक्षण संस्थान में एक विचार गोष्ठी व रामायण मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विजई प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व श्रीराम स्तुति से किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता विस्तारक आकाश पाल ने कहा कि राम भारत के प्राण हैं, सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र, सारी सृष्टि के आराध्य हैं। उनके जीवन में संघर्षों की अनवरत श्रृंखलाएं आती रहीं लेकिन वे कभी विचलित नहीं हुए। उन्होंने विपरीत से विपरीत से परिस्थिति में भी धैर्य और मर्यादा का साथ नहीं छोड़ा।
कार्यक्रम संयोजक रवि सक्सेना ने कहा कि भारत के कण–कण में समाहित राम को अपनी जन्मभूमि पर 500 वर्ष से अधिक समय का वनवास झेलना पड़ा। अब जाकर भव्य राम मंदिर निर्माधीन है।
भारत की नई पीढ़ी नवीन प्रौद्योगिकी और तकनीकि को तो सीखे ही साथ ही अपनी प्राचीन संस्कृति को भी ना विस्मृत करें। इसी महान उद्देश्य को रखकर रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष परेश सक्सेना ने कहा कि राम को श्रीराम बनने के लिए राजमहल को छोड़कर वनवासी और वंचित लोगों के बीच में जाकर वनवासी जीवन व्यतीत करना पड़ा। संघर्ष और कष्टों को झेलना पड़ा। लेकिन इन्हीं कारणों ने उन्हें देवत्व प्रदान किया। सारे जगत ने उन्हें भगवान श्रीराम के रूप में अपना इष्ट माना। इसी तरह से हम सभी को भी अपने जीवन में आए कष्टों से घबराना नहीं चाहिए। ये संघर्ष ही हमें महान बनाते हैं।
नगर अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को मोबाइल कंप्यूटर से दूर रह शारीरिक गतिविधियों को करने की सलाह दी साथ ही विभिन्न तरह की तालियों के बारे में बताया।
इस अवसर पर नगर मंत्री लालू रावत, ,प्रांजल, गर्वजीत, समीर, नव्या, सिद्धार्थ, अरुण, शिव, रॉक, अंशुल, अभय, पार्थ, आयुष, सौम्या विजई प्रतिभागी रहे।

Breaking News