Home Blog Page 2

पहलवानों के समर्थन में उतरे ट्रेड यूनियन संगठन

0

राजेश सिंह संवाददाता
कानपुर (अमर स्तम्भ) / केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच द्वारा पहलवानों के समर्थन में उतर कर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए गोल चौराहा से श्रमायुक्त कार्यालय तक मार्च किया गया,और यौन शौषण आरोपी को गिरफ्तार करने के संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन श्रमायुक्त को सौंपा गया। इसी दौरान एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने केंद्र सरकार की फासीवादी नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि देश में कानून का राज समाप्त हो चुका है,सभी लोकतांत्रिक संस्थाएं सत्ता के चाकरों की तरह व्यवहार कर रही हैं ऐसे में इस सरकार को उखाड़ फेंकने की मुहिम चलानी होगी। इंकलाब जिंदाबाद और ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो के नारों के साथ भारी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रूप से एक्टू,एटक,इंटक,एच एम एस,एआईसीसीटीयू और सीटू के लोग शामिल रहे।‌

ट्रेनिंग कैंप विद्यालयों में भी आयोजित किए जाएंगे :डॉ कविता अरोड़ा

0

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ)
/ मुस्कुराए कानपुर के तत्वाधान में निशुल्क समर कैंप का शुभारंभ आईएमए अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी स्मार्ट सिटी ब्रांड एंबेसडर डॉ सुधांशु राय, डॉ अनुराग मेहरोत्रा प्रो विकास मिश्रा संदीप कुशवाह डॉ वैभव सचान मधु अरोड़ा, डॉ जी एल श्रीवास्तव डॉ कामायनी शर्मा एवं संयोजक मुस्कुराए कानपुर हेल्थ एंबेसडर डॉ कविता अरोड़ा द्वारा किया गया। डॉ पंकज गुलाटी ने कहा आज हेल्थ और फिटनेस पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है उन्होंने कहा मुस्कुराए कानपुर एक रचनात्मक विजन के साथ कार्य कर रहा है जो बहुत जल्द कानपुर का एक नया स्वरूप दिखाएगा। ब्रांड एंबेसडर मुस्कुराए कानपुर डॉ सुधांशु राय ने बच्चों में नैतिकता और मानवीय मूल्य को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने कहा पहली बार किसी समर कैंप में नैतिक मूल्यों पर पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है डॉ सुधांशु ने कहा बहुत जल्द मुस्कुराए कानपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों में ऐसे कैंप आयोजित करेगा। फिटनेस एक्सपर्ट संयोजक डॉ कविता अरोड़ा ने कहा मुस्कुराए कानपुर ने सभी एक्सपर्ट को कॉमन प्लेटफॉर्म दिया है और हम लोग पूरे 1 महीने बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग देंगे जिसमें योग सेल्फ डिफेंस नैतिक मूल्य कराटे प्रशिक्षण इत्यादि सम्मिलित रहेगा। वरिष्ठ डॉक्टर डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने हैप्पीनेस को जीवन का अभिन्न अंग बताया उन्होंने मुसाफिर हूं यारों गाना गाकर जीवन की सच्चाई बयां की। प्रोफेसर विकास मिश्रा ने बच्चों में फिटनेस के मंत्र बताएं। निदेशक संदीप कुशवाहा ने सेल्फ डिफेंस के प्रति जागरूक किया। डॉ वैभव सचान ने पूरे वर्ष भर इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने को कहा। डॉ कामायनी शर्मा ने योग के महत्व के बारे में बताया। डॉक्टर जी एल श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। ट्रेनिंग एक्सपर्ट उपेंद्र एवं शालिनी ने सेल्फ डिफेंस और योग की ट्रेनिंग दी। कार्यक्रम का संचालन हैप्पीनेस एंबेसडर शिवांगी द्विवेदी ने किया l कार्यक्रम का संयोजन फिटनेस एक्सपर्ट एवं हेल्थ एंबेसडर डॉ कविता अरोड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रमुख सहित डॉ कामायनी शर्मा निदेशक संदीप कुशवाहा रोबिन हुड आर्मी के गौरव शुक्ला संकल्प सेवा के संतोष सिंह सोनिया अरोड़ा लायंस क्लब पूर्व गवर्नर मीना मेहरोत्रा डॉ सीमा निगम रिचा अवस्थी गौरवजलि के गौरव निगम पंकज शर्मा मनीष दयाल श्रीवास्तव डॉ महेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।

भारतीय महिला पहलवान के समर्थन में और सासंद ब्रज भूषण शरण की गिरफ्तारी को लेकर कानपुर डीएम को ज्ञापन सौंपा

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / भारतीय महिला पहलवान के समर्थन में और सासंद ब्रज भूषण शरण की गिरफ्तारी को लेकर जय किसान आंदोलन के जिला अध्यक्ष ने कानपुर DM को ज्ञापन सौंपा और कहा महिला पहलवान लगातार जंतर-मंतर पर धरना दे रहीं हैं आरोपी सासंद के खिलाफ जांच करने और आवश्यक कदम उठाने के लिए खिलाड़ियों से किए अपने वादे को पूरा करने में विफल रही। जय किसान आन्दोलन में हम इन घटनाओं से बेहद विचलित है कि जिन किसानों की बेटियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत की है और देश को गौरव दिलाया है, उनके साथ राजनीतिक रूप से शक्तिशाली लोगों के इशारे पर केंद्र सरकार द्वारा अत्यंत क्रूरता के साथ व्यवहार किया जा रहा है और हम सब केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि हमारे देश का नाम रोशन करने बाली महिला के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत करने बाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और महिला पहलवान के साथ क्रूरता के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाही की जाए देश को शर्मसार करने वालीं इस घिनौनी गाथा को समाप्त करने के लिए हम आपके सम्मानित कार्यालय को यह ज्ञापन सौंप रहे हैं। नवनीत यादव, शब्बीर अंसारी, कौशलेंद्र, शकुंतला, राजेंद्र, राकेश,भगवानदीन,
आदि मौजूद रहे।

बहुजन समाज पार्टी की जनपद कानपुर नगर की जिलास्तरीय बैठक

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / बहुजन समाज पार्टी की जनपद कानपुर नगर की जिलास्तरीय बैठक मंडल कार्यालय नवीन मार्केट, परेड में की गई, बैठक में सम्मति से कल्याणपुर विस का अरविंद गौतम, कैंट विधानसभा से पूर्व पार्षद प्रत्याशी किरण लता गौतम को विस अध्यक्ष मनोनित किया गया, इस अवसर पर सुभकामनाये दी । मुख्य मंडल प्रभारी राज कुमार कप्तान, राम शंकर कुरील मंडल जोन इंचार्ज,जिलाध्यक्ष बबलू चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष, पूर्व विस प्रत्याशी देवी तिवारी मोहन मिश्रा पूर्व विस प्रत्याशी, पूर्व नगर अध्यक्ष जिला महासचिव राम नारायण निषाद, शैलेंद्र सचान, पन्ना लाल जैसवार, दीप सिंह,शशिकांत जोन इंचार्ज, जिला सचिव पंकज जगत, संदीप भगत, हरी किशन ब्रह्मा, अनूप गौतम, राजूकुरील एवम विस अध्यक्ष बृजमोहन गौतम, चंद्र मोहन सोनकर, अनिल शाक्य, कमलेश संखवार, प्रमोद गौतम, राम चंद्र भारती, अशोक पुष्कर, दिनेश राणासंदीप कुरील, आदि उपस्थित रहे!

सहकारिता के चुनाव हेतु आज निर्वाचित संचालकों का निर्विरोध चुनाव हुआ

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर, नया बाजार चुन्नी गंज कानपुर में संचालक मण्डल के सहकारिता के चुनाव हेतु आज निर्वाचित संचालकों का निर्विरोध चुनाव हुआ। नया बाजार में 13 संचालक चुने जाते हैं जिसमें 1 निदेशक गोविन्द नगर क्षेत्र में नाम नहीं आया जिसके कारण वह रिक्त रही। 12 संचालक चुने जाने थे परन्तु 14 लोगों द्वारा नामांकन किये जाने के कारण चुनाव प्रक्रिया हुयी । जिसमें एस0डी0 परिहार चेयरमैन जिला सहकारी बैंक के प्रयास से राहुल सिंह ने हरजेन्दर नगर निर्वाचन क्षेत्र (व्यक्तिगत) अपना नाम ले लिया एवं सुरेश गुप्ता पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी फेडरेशन कानपुर देहात के प्रयास से नीरज गुप्ता ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके चलते निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया हुयी। जो निदेशक निर्वाचित हुये जिसकी घोषणा चुनाव अधिकारी अमर सिंह जिला कृषि अधिकारी प्रमाण पत्र देकर की गयी। सुरेश गुप्ता जनरलगंज समिति क्षेत्र, राधा शर्मा पनकी क्षेत्र, सन्दीप परिहार कल्याणपुर क्षेत्रआदित्य तिवारी कल्याणपुर क्षेत्र, प्रीति शर्मा चुन्नी गंज क्षेत्र,पूनम शर्मा कैन्टोनमेन्ट क्षेत्र, शिवबालक कुरील कल्याणपुर क्षेत्र, अतुल कृष्ण नवाबगंज क्षेत्र शिव कुमार श्रीवास्तव कर्नलगंज क्षेत्र, रूकमपाल सिंह हरजेन्द्रर नगर क्षेत्र,पूजा बाल्मीकी जनरलगंज क्षेत्र,स्वाती सिविल लाइन्स क्षेत्र सभी संचालकों को उनके प्रशसकों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौजूदा नवनिर्वाचित संचालकों को हरी कुशवाहा पूर्व चेयरमैन नया बाजार ने शपथ दिलायी कि उपभोक्ता की जो समितियां है उनके उत्पादों को जन-जन पहुँचाने एवं सरकारी विभागों में जो हमारे उपभोक्ता सोसाइटीयां बनाती है उनको आपूर्ति कराने का भी कार्य किया जायेगा।

महिला पहलवानों को न्याय देने की मांग, कैंडिल प्रदर्शन

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर,सामाजिक न्याय मंच के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह प्रतिमा, घंटाघर चौराहे पर शहर के सामाजिक, राजनैतिक व पहलवानों द्वारा एकत्रित होकर कैंडिल जलाकर भारत की महिला पहलवानों के साथ भा०ज०पा० सांसद बृज भूषण शरण सिंह द्वारा किये गये यौन शोषण के खिलाफ गिरफ्तार करके जेल भेजने की पुरजोर मांग करते हुये उपस्थित सभी लोगों ने देश की बेटियों को न्याय मिलने तक आन्दोलन जारी रखने का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम मंच के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल व पूर्व पार्षद अशोक केसरवानी ने कहा कि जब महिला पहलवानों ने कामन वेल्थ व ओलंपिक में मंडल जीत कर आयी थी तो प्रधानमंत्री ने उनके साथ खूब फोटो शूट करायी थी और बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा दिया था । आज उन्हीं बेटियों के साथ जब यौन शोषण हुआ तो उन्हें न्याय नहीं दिया जाना घोर अन्याय है । जीते केसरवानी व सुरेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख ने घोषणा की है कि अगर आरोपी भा०ज०पा० सांसद को अगर एक सप्ताह में गिरफ्तार नहीं किया तो हम लोग सामूहिक रूप से अन्न त्याग करने की घोषणा करेंगे । उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सरकार कमतर स्तर पर आन्दोलन का आंकलन कर रही है। उसे नहीं पता है कि तूफान आने वाला है ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंबर त्रिवेदी, सुरेश गुप्ता, प्रदीप यादव, राजेश शुक्ला, चौधरी रति राम, शाकिर अली उस्मानी, मो0 अहमद, अन्नू पहलवान, दिलीप पहलवान, के०के० यादव, राज कुमार यादव, संजय बाथम, विक्रम कुमार, सन्ने साहब, जीतू केसरवानी, बद्री गुप्ता, नन्द लाल जायसवाल राम पाल, श्रीराम यादव, अजीत यादव, दिनेश शुक्ला, अनूप यादव, इत्यादि लोग मौजूद रहे!

हीटस्ट्रोक से बचाव के लिए किया गया शरबत वितरण का आयोजन

0

मुकेश कुमार
कानपुर नगर (अमर स्तंभ)
/ ब्रजरानी दृढ़ओमर महिला समिति कानपुर मंडल की ओर से किदवई नगर में विशाल शरबत वितरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी महिला पदाधिकारियों ने राहगीरों में शरबत का वितरण किया।
संगीता गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष गर्मी के दिनों में हीटस्ट्रोक के कई मामले सामने आए थे। जिसको देखते हुए इस बार निर्जला एकादशी के शुभवसर पर शरबत वितरण का आयोजन किया गया। जहां करीब हजारों राहगीरों में शरबत का वितरण हुआ। इस मौके पर संगीता गुप्ता,सरिता गुप्ता,रजनी गुप्ता,रमा गुप्ता, रेनू गुप्ता, उमा गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

प्रज्ञा हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन तत्पश्चात इस खुशी के मौके पर किया गया भव्य भंडारे का अयोजन

0

मुकेश कुमार
कानपुर नगर (अमर स्तंभ)
/ कानपुर के साउथ बर्रा विश्व बैंक मेन रोड पर बना प्रज्ञा हॉस्पिटल जिसका उद्घाटन अस्पताल संचालक अवधेश शर्मा की माता चंदा देवी द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान विधि विधान से पूजा पाठ की गई। प्रसाद के रुप में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान सभी लोगों ने आकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कुछ मरीजो ने अपनी बीमारी की समस्या हॉस्पिटल में बताई। उनका शुगर बीपी चेक किया गया। आपको बता दें कि उद्घाटन के दौरान अस्पताल संचालक डॉ.अवधेश शर्मा, डॉ. अशोक श्रीवास्तव, डॉ. ए. के पाल सहित स्टाफ के तमाम लोग मौजूद रहे। अस्पताल संचालक का कहना है कम पैसों में मरीजों को अच्छा इलाज देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

एल•आर• किड्स गार्डन स्कूल आवास विकास पनकी रोड कल्याणपुर में आज समर कैंप का समापन हुआ

0

मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तंभ)
/ आप को बता दे कि लगभग 183 बच्चों ने भागीदारी की l मुख्य अतिथि सुशील जो कि (एडीजीसी कानपुर कोर्ट ) एवम धर्मेंद्र वर्मा (मंटू) (विशेष लोक अभियोजक ) दवारा बच्चो को सर्टिफिकेट और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया !सात दिवस समर कैंप के प्रमुख कार्यक्रम जिसमे योग / डांस में नौ- निहालों ने बढ़-चढ़के हिसा लिया ! बड़े बच्चों ने साइंस एक्टिविटी, इंडोर गेम्स और फन एक्टिविटीइ, शतरंज/ कैरम में बढ़-चढ़कर हिसा लिया। नॉन फायर कुकिंग एंड किड्स मूवी शो भी बहुत शानदार रहा !आज बच्चों को सांस्कृतिक पिकनिक ट्रिप के लिए इस्कॉन मंदिर ले गया जहां बच्चों में श्रीकृष्ण की भक्ति भाव की कहानियों के साथ ध्यान के महत्व को समझा!उसके बाद कानपुर चिड़ियाघर जाकर बच्चो ने शिक्षकों के साथ वन प्रणियों के जीवन की तथा जैविक पेड़ पौधों की जानकारी को समझा और देखा !
एल•आर• किड्स गार्डन स्कूल प्रबंधक भूपेंद्र वर्मा ने समर कैंप में बच्चों की विभिन एक्टिविटी एव उनकी महत्त्व को बताया भूपेंद्र ने कहा कि बच्चों में पढाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य एक्टिविटी के माध्यम से हम व उनके अभिभावक बच्चो को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अधिक उर्जावान बना सकते हैं ! हमारे विद्यालय की हर शिक्षक इसका ध्यान रखता है कि बच्चों को पढाई का बोझ ना लगे। और बच्चों का आंतरिक विकास समुचित हो बच्चों में शिक्षा को लेकर स्वयं में ही प्रतिस्पर्धात्मक सभावना पैदा हो! टीचर्स के सहयोग की बहुत-बहुत प्रसन्नसा की और बधाई दी !

आरिफ बने भाजपा बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी

0

बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा। नगर निकाय चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को लोकसभा क्षेत्र प्रभारी घोषित करते हुए चुनाव प्रचार तेज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कुँवर बासित अली ने प्रदेश कार्य समिति सदस्य/पूर्व जिलाध्यक्ष बाँदा को बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र-48 का प्रभारी नियुक्त किया है।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश कार्य समिति सदस्य आरिफ खान को बांदा-चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी मनोनीत किया है। प्रदेशाध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की नीतियों और रीतियों के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। नवनियुक्त प्रभारी आरिफ खान ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से किया जाएगा। पूरी तन्मयता से जनता के बीच रहकर लोकसभा में 400 सीटें जीत कर तीसरी बार फिर से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने के लिए तत्पर रहेंगे। आरिफ़ के इस मनोयन पर भाजपा बांदा एवं चित्रकूट के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर दौड़ गई है!

Breaking News