भोपाल सिंह
बिजनौर :- जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज शाम विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए शौचालयों निमार्ण के कार्यों में कम प्रगति पर सम्बंधित एडीओ पंचायत को निर्देश दिए की एक सप्ताह के अंतर्गत शौचालय के निर्माण के कार्यों की प्रगति को बढ़ाना सुनिश्चित करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत सहायक भुगतान, सामुदायिक शौचालय का भुगतान समय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले सप्ताह जिला स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में दोबारा रिव्यू बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त के अंतर्गत सभी कार्यों को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मिशन अंतर्गत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पंचम राज्य वित्त आयोग, व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण, ओडीएफ प्लस चयनित ग्रामों की समीक्षा करते हुए सभी खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि व्यय विवरण की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चयनित ग्रामों/ग्राम पंचायत की अवशेष कार्य योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्रामों की कार्य योजना बनाते हुए कार्यों को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लोगों के अंदर सामुदायिक अभिप्रेरण पैदा करना, सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण करना, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समुचित व्यवस्था करना, शौचालयों की मरम्मत करना, व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण करना, जिससे गांव की दशा एवं दिशा में परिवर्तन किया जा सके, साथ ही साथ स्वच्छता की कमी के कारण स्वास्थ संबंधी जिन समस्याओं का सामना ग्राम वासियों को करना पड़ता है उन समस्याओं से उनको निजात दिलाया जा सके। जिलाधिकारी ने बैठक के समस्त बिंदुओं की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला पंचायत राजअधिकारी, जिला अर्थ संख्या अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।